मेरठ :कस्बा परीक्षितगढ़ में मवाना बस स्टैंड के पास एक मकान में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 6 लाख रुपये के लेनदेन में हत्या की गई है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
किठौर थाना क्षेत्र के छीड़ियों गांव निवासी सुरेश पाल का शव सत्येंद्र के घर के दालान में मिला. सतेंद्र के घर वालों ने सुरेश के परिवार वालों को बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है. आनन-फानन में सुरेश के घरवाले मौके पर पहुंचे. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही सतेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है. सुरेश के घरवालों के मुताबिक पूरा मामला 6 लाख रुपये की देनदारी का है. पुलिस को बताया है कि 4 साल पहले सुरेश ने सतेंद्र को 6 लाख रुपये दिये थे. सुरेश अपने रुपये वापस मांग रहा था. सुरेश को 6 लाख रुपये वापस देने के लिये सतेंद्र ने बुलाया था. सुरेश रात में वहीं रुका हुआ था. गुरुवार सुबह उसका शव दालान में मिला.