उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में डीएम बने किसान, दरांती लेकर अपने हाथों से काटी धान की फसल - FARMER BECAME DM IN SHAHJAHANPUR

शाहजहांपुर जिला अधिकारी ने किसान के साथ मिलकर काटी धान की फसल, अन्नदाता से उनकी समस्याओं पर की चर्चा, पराली न जलाने की अपील की

Etv Bharat
किसान के साथ मिलकर डीएम ने काटी धान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 11:05 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर के मखाना बास्केट बनेंगे गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे जिले, खेती के लिए किसानों को 40000 रुपए सब्सिडीका बुधवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब फसल कटाई का जायजा लेने पहुंचे डीएम धर्मेंद्र सिंह किसानों के बीच खेतों में पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्होंने दरांती लेकर अपने हाथों से खुद भी धान की कटाई की. इस दौरान उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की. पूरे जिले में जिला अधिकारी का धान काटना चर्चा का विषय बना रहा

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को इकट्ठे किए गए. भावलखेड़ा ब्लॉक के दौलतपुर ग्राम पंचायत में बुधवार दोपहर बाद पहुंचे. जहां डीएम ने किसान जहीर के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10-10-10 मीटर का प्लॉट बनावाकर CCE एग्री ऐप के जरिए फसल की क्रॉप कटिंग कराई. डीएम ने किसान के साथ मिलकर खुद भी हाथ में दरांती से फसल की कटाई की. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने धान की पिटाई कराकर उसका वजन भी कराया. उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की.

जब जिला अधिकारी बने किसान (Video Credit; ETV Bharat)

जिले के डीएम ने किसानों से फसल बीमा आवश्यक रूप से करने की अपील की, इसके अलावा पराली ना जलाने की भी अपील की. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से धान खरीद प्रक्रिया को और आसान बनाने की दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:मखाना बास्केट बनेंगे गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे जिले, खेती के लिए किसानों को 40000 रुपए सब्सिडी

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने किसान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, लखनऊ में हुई किसानों की महापंचायत - Akhilesh Yadav met Farmers

ABOUT THE AUTHOR

...view details