हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन की मदद से काटे चालान, सड़क पर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान - Traffic police took help of drone - TRAFFIC POLICE TOOK HELP OF DRONE

Traffic police took the help of drone: अगर आपके पास भी चरपहिया या दुपहहिया वाहन है तो सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करें. क्योंकि आप पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ ड्रोन की भी नजर रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस और ड्रोन
ट्रैफिक पुलिस और ड्रोन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 7, 2024, 1:17 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में विशेष अभियान के अंतर्गत लेन चेंज के मामले में 860 वाहन के चालान काटे गये. चालान काटने के लिए ड्रोन की मदद ली गयी.

ड्रोन से रखी जाएगी नजर: फरीदाबाद पुलिस यातायात नियमोंं का सख्ती से पालन करवाने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है. अब सड़क पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर ड्रोन की भी नजर रहेगी. पुलिस ने पहली बार वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए हाइवे पर ड्रोन से निगरानी की. खास कर जो वाहन चालक अपने लेन बदल कर दूसरे लेन में चले जाते हैं उन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी. क्योंकि यातायात पुलिस सामने से इन वाहनों पर नजर नहीं रख सकती. ड्रोन ऊंचाई से वाहनों को देख सकता है कि वे अपनी लेन में चल रहे हैं या नहीं.

पुलिस का विशेष अभियान: पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि "हरियाणा पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक यातायात के आदेशानुसार यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा द्वारा किया गया. यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के चालान करने के लिए ड्रोन का भी प्रयोग किया गया".

यातायात नियमों को लेकर पुलिस की पहल: पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार "सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर वीडियो वैन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत प्रोग्राम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते हैं जिसके मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के वाहन चालकों के चालान किए गए हैं".

ये भी पढ़ें:दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद हरियाणा में एक्शन, सील किए जा रहे बेसमेंट में चलने वाले शिक्षण संस्थान - Faridabad Basement Coaching Sealed
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में लूट गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सभी नेपाल के रहने वाले, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - Robbery Gang in Faridabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details