National

फरीदाबाद लोकसभा सीट: बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह के बीच कड़ा मुकाबला - Faridabad Lok Sabha Election Result

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 6:51 AM IST

Faridabad Lok Sabha Election Result: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के टिकट पर कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस की तरफ से महेंद्र प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

फरीदाबाद: दिल्ली से सटा होने के चलते फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को हॉट सीट के रूप में देखा जाता है. यहां से बीजेपी के टिकट पर कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस की तरफ से महेंद्र प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच माना जा रहा है. 25 मई को छठे चरण के तहत फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह पर भारी दिखाई दे रहे हैं.

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवुार (Etv Bharat)

साल 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 6,44,895 वोटों से हराया था. कृष्णपाल गुर्जर को कुल 913222 यानी 68.8% फीसदी वोट मिले थे. जबकि अवतार सिंह भड़ाना को 2,68,327 यानी 20.85 फीसदी वोट मिले थे.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Etv Bharat)

2014 का जनादेश: साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोटों से हराया था. कृष्णपाल गुर्जर को 652516 यानी 57.7% वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को 1,85,643 यानी 16.42 वोट मिले थे.

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे (Etv Bharat)
हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीट शामिल हैं. जिसमें फरीदाबाद की 6 विधानसभा और पलवल जिले के तीन विधानसभा सीटें शामिल हैं. फरीदाबाद की फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला. वहीं पलवल की पलवल, हथीन, होडल सीट शामिल हैं.

फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से सटे होने की वजह से हमेशा हाई प्रोफाइल रहा है. साल 1977 से पहले यह गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1976 में हुए नए परिसीमन में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र को खत्म कर उसके आधे हिस्से को महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था और बाकी हिस्से को लेकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के नाम से एक नया लोकसभा क्षेत्र का गठन कर दिया गया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फरीदाबाद लोकसभा सीट से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- एग्जिट पोल को हुड्डा ने नकारा, कहा- '4 जून का इंतजार, ज्यादा चौंकाने वाले होंगे चुनावी नतीजे' - Bhupinder Hooda on exit poll

ये भी पढ़ें- हरियाणा में EVM की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्ट्रांग रूम की CCTV स्क्रीन पर चले गाने, देखें वीडियो - EVM Security Lapse in Kaithal

ABOUT THE AUTHOR

...view details