ETV Bharat / state

जलती चिता से आधी रात को अधजला शव निकाला, MSC छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला - half burnt body found in Rewari

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 1, 2024, 9:01 AM IST

Half Burnt Body Found in Rewari: खडकवास गांव रेवाड़ी में पुलिस ने आधी रात को जलती चिता से एक युवती का शव बाहर निकाला. परिजनों ने युवती की मौत सामान्य बताई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. इस संबंध में पुलिस पोस्टार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.

Half Burnt Body Found in Rewari
Half Burnt Body Found in Rewari (ETV BHARAT)

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि गांव खडकवास में एक एमएससी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. लेकिन जब लड़की का अंतिम संस्कार आधी रात को किया जा रहा था, तब पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई. पुलिस ने शव को जलती चिता के बीच से निकाला और साथ ले गई. शव आधे से अधिक जल चुका था.

परिजनों रातों-रात किया लड़की का अंतिम संस्कार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की एक अविवाहित युवती की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह MSC की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. परिवार के लोगों ने इसे संदिग्ध मौत बताकर रातों-रात अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. जबकि पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई.

पुलिस साथ ले गई अधजला शव: मृत लड़की के परिजन बीती रात करीब 9 बजे कुछ ग्राम वासियों के साथ लड़की का अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़े. गांव के श्मशान घाट में चिता तैयार कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि संदिग्ध हालातों में मरी प्रिया का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवत की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा. इस बारे में परिजनों ने चुप्पी साधे रखी. रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद ने कहा कि परिजनों का कहना है कि प्रिया ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. बोर्ड द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. हालांकि आगामी कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

ये भी पढें: पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से परिजनों का इनकार, प्रशासन के सामने रखी ये मांग, गिरने से हुई थी महिला मजदूर की मौत

ये भी पढें: बरसात का पानी दुकान में भरने से करंट की चपेट में आया 38 साल का व्यक्ति, मौके पर मौत

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि गांव खडकवास में एक एमएससी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. लेकिन जब लड़की का अंतिम संस्कार आधी रात को किया जा रहा था, तब पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई. पुलिस ने शव को जलती चिता के बीच से निकाला और साथ ले गई. शव आधे से अधिक जल चुका था.

परिजनों रातों-रात किया लड़की का अंतिम संस्कार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की एक अविवाहित युवती की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह MSC की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. परिवार के लोगों ने इसे संदिग्ध मौत बताकर रातों-रात अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. जबकि पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई.

पुलिस साथ ले गई अधजला शव: मृत लड़की के परिजन बीती रात करीब 9 बजे कुछ ग्राम वासियों के साथ लड़की का अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़े. गांव के श्मशान घाट में चिता तैयार कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि संदिग्ध हालातों में मरी प्रिया का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवत की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा. इस बारे में परिजनों ने चुप्पी साधे रखी. रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद ने कहा कि परिजनों का कहना है कि प्रिया ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. बोर्ड द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. हालांकि आगामी कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

ये भी पढें: पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से परिजनों का इनकार, प्रशासन के सामने रखी ये मांग, गिरने से हुई थी महिला मजदूर की मौत

ये भी पढें: बरसात का पानी दुकान में भरने से करंट की चपेट में आया 38 साल का व्यक्ति, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.