रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि गांव खडकवास में एक एमएससी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. लेकिन जब लड़की का अंतिम संस्कार आधी रात को किया जा रहा था, तब पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई. पुलिस ने शव को जलती चिता के बीच से निकाला और साथ ले गई. शव आधे से अधिक जल चुका था.
परिजनों रातों-रात किया लड़की का अंतिम संस्कार: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की एक अविवाहित युवती की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह MSC की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. परिवार के लोगों ने इसे संदिग्ध मौत बताकर रातों-रात अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. जबकि पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई.
पुलिस साथ ले गई अधजला शव: मृत लड़की के परिजन बीती रात करीब 9 बजे कुछ ग्राम वासियों के साथ लड़की का अंतिम संस्कार के लिए निकल पड़े. गांव के श्मशान घाट में चिता तैयार कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि संदिग्ध हालातों में मरी प्रिया का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवत की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा. इस बारे में परिजनों ने चुप्पी साधे रखी. रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश चंद ने कहा कि परिजनों का कहना है कि प्रिया ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. बोर्ड द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. हालांकि आगामी कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.
ये भी पढें: बरसात का पानी दुकान में भरने से करंट की चपेट में आया 38 साल का व्यक्ति, मौके पर मौत