ETV Bharat / state

रोहतक में गरजे दीपेंद्र सिंह हुड्डा..."टी-20 वर्ल्ड कप में जीता इंडिया, हरियाणा को जिताना बाकी" - Deepender Hooda on Haryana Election

Deepender Singh Hooda on Haryana Assembly Election : हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने संविधान तो बचा लिया, अब हरियाणा बचाने की जिम्मेदारी है. साथ ही आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया जीत गया, अब हरियाणा को जिताना बाकी है.

Congress MP from Rohtak Haryana Deepender Singh Hooda said India won the T20 World Cup now it is Haryana turn to make it win
"टी-20 वर्ल्ड कप में जीता इंडिया, हरियाणा को जिताना बाकी" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 30, 2024, 10:47 PM IST

रोहतक : हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को फिर से निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता ने संविधान तो बचा लिया लेकिन अब हरियाणा बचाने की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है.

"कांग्रेस की सरकार बनेगी": कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव परिणाम ने साफ संकेत दे दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने संविधान की कॉपी लहराई और जनता को दिखाई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 5 सीट हासिल की और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस को यहीं से हासिल हुआ है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.

"इंडिया जीत गया, हरियाणा को जिताना बाकी" : आगे बोलते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी के एजेंडे को नकारने का काम किया. वहीं, रोहतक लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की गई है और हर बिरादरी का समर्थन हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने धर्म और जाति के आधार पर राजनीति की और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की पुरजोर कोशिश की. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है. देश की जनता ने बीजेपी के घमंड को तोड़ने का काम किया है. जिस प्रकार देश में अल्पमत की सरकार है, उसी प्रकार हरियाणा में भी अल्पमत की सरकार चल रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "पहला इम्तिहान पास कर लिया है,अब हरियाणा की बारी"...विधानसभा चुनाव पर बोलीं कुमारी शैलजा

ये भी पढ़ें : मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम

रोहतक : हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को फिर से निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता ने संविधान तो बचा लिया लेकिन अब हरियाणा बचाने की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है.

"कांग्रेस की सरकार बनेगी": कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव परिणाम ने साफ संकेत दे दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक की नई अनाज मंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने संविधान की कॉपी लहराई और जनता को दिखाई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 5 सीट हासिल की और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस को यहीं से हासिल हुआ है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.

"इंडिया जीत गया, हरियाणा को जिताना बाकी" : आगे बोलते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी के एजेंडे को नकारने का काम किया. वहीं, रोहतक लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की बात की जाए तो सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की गई है और हर बिरादरी का समर्थन हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने धर्म और जाति के आधार पर राजनीति की और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की पुरजोर कोशिश की. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया तो जीत गया लेकिन अब हरियाणा को जिताना बाकी है. देश की जनता ने बीजेपी के घमंड को तोड़ने का काम किया है. जिस प्रकार देश में अल्पमत की सरकार है, उसी प्रकार हरियाणा में भी अल्पमत की सरकार चल रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "पहला इम्तिहान पास कर लिया है,अब हरियाणा की बारी"...विधानसभा चुनाव पर बोलीं कुमारी शैलजा

ये भी पढ़ें : मानसून में मच्छरों से हैं परेशान, ये नेचुरल उपाय कर डालेंगे समाधान

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से SIM CARD के नियमों में बड़ा बदलाव, यूजर्स अब नहीं कर पाएंगे ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.