नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हार मिली. इसके बाद अफ्रीकाई खिलाड़ी मैदान पर रोते हुए नजर आए. भारत की जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने का उनका सपना पूरी तरह से टूट गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में खिलाड़ियों के चेहरे पर हार का दर्द साफ देखा जा सकता है.
इस वीडियो में अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर रोते हुए नजर आ रहे हैं. मिलर का विकेट इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा, हार्दिक पांड्या के 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लगभग छक्के को कैच में तब्दील कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सूर्या ने ये कैच बाउंड्री के अंदर जाकर पकड़ा था, इसके साथ ही अफ्रीका मैच से पूरी तरह से बाहर हो गई थी.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत हेनरिक क्लासेने ने 15 ओवर तक लगभग पक्की कर रखी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को मैच में पीछे धकेल दिया. क्लासेन ने 27 गेंदों पर 2 चौके और 5 छ्क्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली. इससे पहले क्लासेन ने अक्षर के ओवर में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ कुल 24 रन बटोरे और भारत की जीत की उम्मीद को हल्का कर दिया था.
जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने अंतिम 3 ओवर में शानदार गेंदबाजी कर जीत दिला दी. इसके जीत के बाद मैदान पर साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए.
S💔UTH AFRICA pic.twitter.com/YPdZdZU7XP
— CricTracker (@Cricketracker) June 30, 2024