जयपुर. कश्मीर में आतंकी हमले में दंपती के गोली लगने के मामले में घायल फरहा और उनके परिवार के सदस्य गुरुवार को जयपुर पहुंचे. अब सरकारी मदद से जहां राजधानी के एसएमएस अस्पताल में फरहा का इलाज होगा. वहीं इस हमले में अपनी आंख गंवा चुके फरहा के पति तबरेज का चेन्नई में इलाज चल रहा है. तबरेज का इलाज भी राजस्थान सरकार करवाएगी. फरहा ने बताया कि वहां के लोगों, सेना, पुलिस ने उनका बहुत साथ दिया. वे इस सहयोग को कभी नहीं भुला सकते हैं. फरहान ने बताया कि कश्मीर के उस मंजर को वे लोग अब भी आंखों से नहीं भुला पा रहे हैं. बच्चों को बचाने के लिए हम लोगों के गोलियां लगी. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था इस तरह का हमला हम लोगों पर होगा.
हमले की तस्वीर अब भी जहन पर:फरहा ने बताया कि जिस तरह का मंजर उन लोगों को कश्मीर में नजर आया था, उस मंजर की दास्तान तो हम लोग बयां ही नहीं कर सकते. वो हालात काफी खौफनाक और डरावने थे. फरहा ने बताया कि जब परिवार के लोग एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान कुछ आवाज सुनाई दी, हम लोगों ने सोचा कि यह आवाज तारों की टकराने की होगी. लेकिन जब हम लोगों ने देखा कि गोलियां चल रही है, तो बच्चों को बचाने के लिए गए, तो हम लोगों की गोली लग गई. मेरे कंधे में गोली लगी है और मेरे पति की आंखों में. इसके बाद हम लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, तो वहां के लोगों, पुलिस और सेना ने हम लोगों का काफी सहयोग किया.