लातेहार:जिले से स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को विदाई देने के लिए लातेहार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में लातेहार के निवर्तमान डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने गजल गाकर पूरी महफिल को मंत्रमुग्ध कर दिया. दरअसल, लातेहार जिले में पदस्थापित दो डीएसपी और करीब पांच पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है. इन पुलिस पदाधिकारियों को विदाई देने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
विदाई समारोह में लातेहार के निवर्तमान डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मशहूर गजल गायक नासिर काजमी की मशहूर गजल "नीयत-ए-शौक भर ना जाए कहीं, तू भी दिल से उतर ना जाए कहीं" गाकर पूरी महफिल को गुलजार कर दिया. इस गजल को डीएसपी संतोष मिश्रा ने इतनी शिद्दत से गाया कि एसपी समेत वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी खड़े होकर तालियां बजाने लगे.
स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है- एसपी:मौके पर संबोधित करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आपने जहां काम किया, वहां क्या सीखा? उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद आप जहां भी जायेंगे, आपकी कार्यशैली ही आपकी पहचान होगी. एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कामकाज के तीन महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी. संबोधित करते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा और दिलू लोहरा ने कहा कि लातेहार जिले में उन्हें इतना कुछ सीखने को मिला है कि वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकेंगे.