स्वामी आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा, क्लासरुम में अचानक गिरा पंखा, एक छात्रा घायल - Swami Atmanand School
Atmanand School In Bankimongra कोरबा के आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के बांकीमोंगरा के मोंगरा में स्थित आत्मानंद स्कूल की कक्षा में पढ़ाई के दौरान पंखा स्टूडेंट्स पर गिर गया. जिसमें एक छात्रा घायल हुई है.
कोरबा: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित आत्मानंद स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. कोरबा के बांकीमोंगरा के मोंगरा स्वामी आत्मानंद स्कूल की यह घटना है. पंखा उस समय गिरा जब बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. इस हादसे में एक बच्ची घायल हुई है. इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. क्लास में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा हुई घायल: मोंगरा के आत्मानंद स्कूल में हुए हादसे में थ्री क्लास की एक बच्ची घायल हो गई है. बच्ची की उम्र 9 साल है. हादसे के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में बच्ची के आंख और कान के पास चोट लगी है. अभी बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बच्ची को लगे आठ टांके: घायल बच्ची को आंख के ऊपर आठ टांके लगे हैं. इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. क्लासमेट्स से लेकर टीचर्स और पैरेंट्स में इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है. अस्पताल ले जाने बाद बच्ची की आंख के उपरी हिस्से में 8 टांके लगे हैं. हालांकि बच्ची की आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हादसे के बाद स्कूल के प्रबंधन को ईटीवी की तरफ से फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
"इस मामले की जानकारी लूंगा. घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई है. इसकी पूरी जांच की जाएगी.": टीपी उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा
स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तसीगढ़ के बेहद हाई प्रोफाइल सरकारी स्कूल है. इस स्कूल में पढ़ाई लिखाई से लेकर हर तरह की अच्छी व्यवस्था का दावा किया जाता है. ऐसे में इस तरह की घटना होना शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करता है.