दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चर्चित हस्तियों ने दिल्ली की जनता से वोट डालने की अपील की, कहा- वोट डालना बेहद जरूरी - Famous personalities appeal to vote - FAMOUS PERSONALITIES APPEAL TO VOTE

Famous personalities appeal to vote: राजधानी में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए सेलेब्रिटीज ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. इसमें अभिनेता से लेकर कथक डांसर तक शामिल हैं.

चर्चित हस्तियों ने की वोट डालने की अपील
चर्चित हस्तियों ने की वोट डालने की अपील (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 5:39 PM IST

Updated : May 24, 2024, 8:38 PM IST

चर्चित हस्तियों ने की वोट डालने की अपील (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार सुबह सात बजे से पांच बजे तक लोग वोट डालेंगे. इससे पहले 'ईटीवी भारत' के माध्यम से प्रमुख हस्तियों ने दिल्ली की जनता से भारी मात्रा में वोट डालने की अपील की.

हास्य कवि के रूप में नाम कमा चुके सुरेंद्र शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कल राजधानी में वोटिंग है. जब खुद के भविष्य की बात आती है आप मारे-मारे फिरते हैं, लेकिन जब देश के भविष्य की बात आती है तो घरों में क्यों बैठ जाते हो? क्या आपको नहीं लगता की आप घर में बैठ कर बहुत बड़ा अपराध कर रहे हैं. 'देश मांगता एक ही दान, तुम केवल कर दो मतदान.' जागो और अपने साथ अपने साथियों को वोट डालें.

वहीं चंद्रकांता, टीपू सुल्तान, बेताल पच्चीसी जैसे कार्यक्रमों का हिस्सा रहे अभिनेता शहबाज खान ने कहा कि सभी लोग अपने घर से निकलकर वोट जरूर करें. यह आपका जन्म सिद्ध अधिकार है. संविधान ने जनता को वोट डालने की ताकत दी है, इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. आप चाहे किसी को वोट दें, लेकिन वोट जरूर दें. जिस विकसित देश की आप कल्पना करते हैं, उसे संभव बनाने के लिए आपका वोट डालना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम समेत बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने की 131 सभाएं, 10 हजार से अधिक पदयात्राएं

वहीं, लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा कि लोकतंत्र के त्योहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें. उनके अलावा कथक डांसर ऋचा जैन ने कहा कि हमारे भारत का लोकतंत्र, विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्यों कि भारत की जनता के पास प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. दिल्ली में होने वाले चुनाव में वोट जरूर करें. हर वोट जरूरी है.

यह भी पढ़ें-द‍िल्‍ली में BJP, कांग्रेस और AAP के दिग्गज नेता कहां पर किस टाइम डालेंगे वोट, देखें पूरा शेड्यूल

Last Updated : May 24, 2024, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details