छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी कल आएंगे कोरबा, लैंको पावर प्लांट का करेंगे दौरा - GAUTAM ADANI WILL COME TO KORBA

दोपहर 12 बजे गौतम अडानी हेलीकॉप्टर के जरिए लैंको पावर प्लांट पहुंचेंगे.

GAUTAM ADANI WILL COME TO KORBA
लैंको पावर प्लांट का करेंगे दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:45 PM IST

कोरबा:देश के नामचीन उद्योगपति गौतम अडानी 12 जनवरी को कोरबा का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 12 बजे लैंको अडानी पॉवर प्लांट में उतरेगा. लैंको पावर प्लांट खरीदी के बाद अडानी का यह पहला दौरा है. माना जा रहा है कि उनके दौरे के बाद लैंको पावर प्लांट के दूसरे चरण की इकाई के काम को तेजी मिलेगी.

उद्योगपति गौतम अडानी का कोरबा दौरा: इस दौरे का मुख्य उद्देश्य संयंत्र के संचालन और प्रगति का निरीक्षण करना है. गौतम अडानी संयंत्र के स्थानीय प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे, जिसमें उत्पादन क्षमता, भविष्य की योजनाओं और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की संभावना है. एक तबके का मानना है कि कोरबा में अडानी समूह की उपस्थिति और सक्रियता क्षेत्र के विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देती रही है.

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: दूसरी तरफ कोरबा और पड़ोसी जिले सरगुजा जिले में परसा कोल ब्लॉक जैसे कोल ब्लॉक हैं. कमर्शियल माईनिंग के तहत अडानी समूह को आवंटित हो चुके हैं, लेकिन इनका लंबे समय से भारी विरोध चल रहा है. अडानी के इस दौरे से स्थानीय लैंको प्रबंधन को नई दिशा-निर्देश मिलने की उम्मीद है. जो संयंत्र के कार्यों को और प्रभावी बनाने में सहायक होंगे. उद्योग विशेषज्ञ मानते हैं कि गौतम अडानी का यह दौरा क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को गति देने के साथ साथ परियोजनाओं में पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

योजनाओं को मिलेगी मजबूती: गौतम अडानी का यह दौरा न केवल अडानी समूह की योजनाओं को स्पष्ट करेगा बल्कि क्षेत्रीय विकास में उनकी भूमिका को भी रेखांकित करेगा. हालांकि संयंत्र प्रबंधन को पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं को संतुलित करने की भी चुनौती होगी. परियोजना स्थानीय जनता के लिए लाभप्रद और टिकाऊ बन सके इसकी कोशिश जरुर की जाएगी.

लैंको अमरकंटक पावर प्लांट: लैंको अमरकंटक पावर प्लांट जिसे अडानी समूह में अधिग्रहित कर लिया है. इसके जनसंपर्क अधिकारी दुष्यंत तिवारी ने बताया कि 12 जनवरी को अडानी का दौरा प्रस्तावित है. वह बेहद अल्प समय के लिए आएंगे. पावर प्लांट का निरीक्षण कर कुछ घंटे में ही वापस लौट जाएंगे.

अडानी अंबुजा सीमेंट प्लांट विस्तार पर जनसुनवाई: ग्रामीणों ने कहा, ना रोड मिला ना रोजगार
लैंको का टेकओवर करेगा अडानी ग्रुप, बनेगा छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट - Lanco Chhattisgarh
अडानी सीमेंट के खिलाफ आंदोलन स्थगित, तीन चरणों के बैठक के बाद मांगों पर बनी सहमति - Movement against Adani Cement

ABOUT THE AUTHOR

...view details