रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय पैथोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस होगी.10 जनवरी से 12 जनवरी तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलाजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के (कैप्कॉन 2024-25) छत्तीसगढ़ चैप्टर का तीन दिवसीय 20वां वार्षिक वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
इस कॉन्फ्रेंस का विषय : छतीसगढ़ की परिस्थिति के मद्देनजर इस कॉन्फ्रेंस का विषय "अनलॉकिंग द सीक्रेट्स ऑफ डिजीज, एडवांसेज इन पैथोलॉजी" (पैथोलॉजी में रोगों की प्रकृति के रहस्यों को पता लगाना)रखा गया है. इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्य के सभी चिकित्सक,पैथोलॉजिस्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित 200 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे.
सम्मेलन के दौरान देश के प्रख्यात चिकित्सक संबंधित विषय में एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करेंगे. इसका लाभ जनसामान्य के साथ शामिल सभी चिकित्सक, पैथोलाजिस्ट सहित पीजी छात्र छात्राओं को पहुंचेगा : डॉ मनोज कुमार मिंज, कॉन्फ्रेंस के आयोजक
कॉन्फ्रेंस में इन विषयों पर होगी चर्चा :
ब्लीडिंग डिसऑर्ड्स एण्ड कॉगुलेशनडिसऑर्डर जैसे हैमोफिलिया.
इम्युनियो हिस्टो केमिस्ट्री पर कैंसर में निश्चित डायग्नोसिस (निदान).
एआई के साथ पैथोलॉजी का सही सरल उपयोग और डाटा बेस डिजिटल सोल्यूसन.
सिकल सेल बीमारी का उन्नत आधार पर उपचार.
गांठ के सुई से जांच की पैथोलॉजी निदान तकनीक में वैज्ञानिक निष्कर्ष.