थाने के बाहर धरने पर बैठे लोग (ETV Bharat Karauli) करौली :जिले के टोडाभीम कस्बे में नाहर खोहरा रोड पर बालासागर के पास मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना को लेकर गुस्साए परिजनों सहित सैनी समाज के लोग टोडाभीम थाने पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग कस्बे के मुख्य चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मामले में अभी कुछ लोगों को डिटेन किया गया. मामले की जांच की जा रही है. : देवेंद्र कुमार शर्मा, टोडाभीम थाना अधिकारी
पढ़ें.पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत - Murder in Dholpur
परिजन और सैनी समाज के लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीना, थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है. पुलिस की ओर से परिजनों और सैनी समाज के लोगों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात आपसी रंजिश को लेकर बताई जा रही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को डिटेन किया है. गंगापुर सिटी की कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है.
कस्बे के बाजार भी बंद : परिजन और ग्रामीण मौके पर कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी सहित कई मांग की है. विरोध में कस्बे के मुख्य चौराहे पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.