उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, ठेलिया पर गर्भवती महिला को लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन, न स्ट्रेचर मिला न ही कोई पूछने आया, सीएमओ ने कहा- दोषियों पर करेंगे कार्रवाई - Woman on cart government hospital

फर्रुखाबाद में सरकारी अस्पतालों की कलई खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सीएचसी में स्ट्रेचर न मिलने पर गर्भवती महिला को परिजन ठेलिया पर लिटाकर अस्पताल पहुंचे.

ठेलिया पर गर्भवती महिला को लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन.
ठेलिया पर गर्भवती महिला को लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 6:48 PM IST

फर्रुखाबाद :सरकारी अस्पतालों की कलई खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सीएचसी में स्ट्रेचर न मिलने पर गर्भवती महिला को परिजन ठेलिया पर लिटाकर अस्पताल पहुंचे. हैरत की बात यह कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. वीडियो में दर्द से तड़पती महिला को ठेलिया पर लेकर परिजन वार्ड तक चले जाते हैं और डॉक्टर का इंतजार करने लगते हैं. इस दौरान भी महिला के पास अस्पताल का कोई कर्मी नजर नहीं आता.

ठेलिया पर गर्भवती महिला को लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

यह मामला शुक्रवार का है. वायरल वीडियो कमालगंज क्षेत्र के सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. इसमें गर्भवती महिला को परिजन ठेलिया पर लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे. आखिर महिला को एंबुलेंस की सुविधा क्यों नहीं मिली? परिजन जब उसे ठेलिया पर लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां स्ट्रेचर क्यों नहीं मिला? अस्पताल के अंदर भी महिला को ठेलिया पर लादकर ही ले जाया गया, इस दौरान कोई गार्ड या अस्पताल कर्मी नजर नहीं आया. सवाल है कि गर्भवती महिला को तत्काल इलाज और सुविधा क्यों नहीं मुहैया कराई गई? परिजन अस्पताल के अंदर महिला को लेकर इंतजार करते नजर आते हैं, लेकिन तब भी कोई अस्पताल कर्मी नहीं पहुंचा.

इस मामले में अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से बचता रहा. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ अवनिंद्र कुमार ने इसका संज्ञान लिया है. कहा है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कहा कि महिला को भर्ती कर लिया गया है. फिलहाल उसकी हालत सामान्य है. उसका इलाड चल रहा है.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा, 20 लोग घायल

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में गंगा में तीन दोस्त डूबे, एक की मौत, गोताखोरों ने दो को बचाया

Last Updated : Jun 2, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details