कौशांबी : यूपी में ठंड असर दिखाने लगी है. इसी के साथ इससे राहत पाने के लिए लोग ब्लोअर और हीटर का सहारा लेने लगे हैं. अधिकतर घरों में लोग ब्लोवर या हीटर चला रहे हैं. कई बार तो इसे चलाकर पूरा परिवार सो जाता है. यह बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है. कौशांबी में ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां ब्लोवर से निकली एक चिंगारी ने विकराल रूप धर लिया. गनीमत थी कि घटना सुबह की थी और पूरा परिवार मकान से बाहर आ गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि मकान में यह आग ब्लोवर में शार्ट सर्किट होने के चलते लगी है.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र की है. अग्निशमन दल के FSSO विशाल कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय कस्बे के रहने वाले मजीद अली के मकान में ठंड से बचने के लिए ब्लोवर चलाया जा रहा था. सुबह करीब 8 बजे ब्लोवर में शर्ट सर्किट हो गया. ब्लोवर से निकली चिंगारी से मकान में आग लग गई. जिस वक्त शार्ट सर्किट हुआ, उस समय मजीद अली का बेटा पढ़ाई कर रहा था. उसने कमरे मे सो रहे सभी सदस्यों को आगाह कर दिया. जिससे सभी लोगों ने समय रहते कमरे से भागकर अपनी जान बचाई.
इधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें और धुंए का गुबार उठता देख पास-पड़ोस के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी. जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. गनीमत थी कि आग सुबह के वक्त लगी थी और परिवार का सदस्य जग चुका था. अगर यही आग रात में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें : 52 कैमरों की फुटेज से बिजनेसमैन के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार