हैदराबाद:एसएलबीसी सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. प्रशासन ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी है. फंसे हुए मजदूर संदीप साहू, जगदा जेस, संतोष साहू और अंजू साहू के परिजन एसएलबीसी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें हादसे के दिन ही सूचना दे दी गई थी. जिला प्रशासन उन्हें लेकर श्रीशैलम पहुंचा है. मजदूरों के परिजनों को उम्मीद है कि उनके अपनों को लेकर वापस लौट आएंगे. ईटीवी भारत के संवाददाता स्वामी किरण ने मजदूरों के परिजनों से बातचीत की.
श्रीशैलम की सुरंग में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान तेज हो गया है. पानी और कीचड़ जैसी बाधाओं के बीच सरकार वैकल्पिक रास्ते तलाश रही है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और एनजीआरआई ने ऊपर या किनारे से सुरंग में प्रवेश की संभावना पर विशेषज्ञ की मदद भी मांगी है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर बचावकर्मी आगे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ प्रायोगिक तौर पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचने की कोशिश करेगी.
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, हाइड्रा और रैट होल माइनर्स सहित कई सहायता टीमें श्रीशैलम बाएं तट नहर सुरंग मार्ग में लक्ष्य क्षेत्र तक पहुंचने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, जहां 8 लोग फंसे हुए हैं. अभी तक राहत टीमें साढ़े तेरह किलोमीटर तक ही पहुंच पाईं हैं. रैट माइनर्स की टीम ने बताया कि बांस की बल्लियों और थर्माकोल की चादरों से वहां जाने की कोशिश की जा रही है. जहां पर हादसा हुआ है वहां करीब छह फीट की ऊंचाई तक मोटी मिट्टी जमा हो गई. उस बैरियर को पार करने के बाद ही हादसे में शामिल टीबीएम के अगले हिस्से और उसमें फंसे 8 लोगों तक पहुंचा जा सकेगा. रैट माइनर्स की टीम टनल में 40 मीटर तक ही आगे पहुंच सके.