चंदौली: जिले से पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में सोमवार को एक मुकदमे के सिलसिले में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर अभियुक्त और उसके परिजनों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिससे एक पुलिसकर्मी की पैर टूट गई. वहीं, तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान अभियुक्त भी गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची अन्य पुलिसकर्मी ने सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार, भारत माला योजना में जमीन अधिग्रहण होने के बाद मुआवजे की राशि के बंटवारे को लेकर बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव के रहने वाले भाइयों लक्षण और जसवंत चौहान के बीच शनिवार को विवाद हो गया था.
एएसपी विनय सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसकी विवेचना के लिए बबुरी थाने के एसआई मो. असलम शाह तीन पुलिसकर्मियों के साथ गोरारी गांव में गए थे. विवेचना के दौरान मुकदमा से संबंधित अभियुक्त यशवंत चौहान और अभियुक्त के अन्य 4-5 परिवारिक सदस्य भी मौके पर आ गए और पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे. पुलिस टीम ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच परिवार वालों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी का पैर फैक्चर व तीन सामान्य रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भर्ती कराया गया है.
इस दौरान भागते समय गिरने से अभियुक्त यशवंत चौहान घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. बबुरी पुलिस की ओर से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें:चंदौली में 27.5 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार, हवाला से जुड़ रहे तार
यह भी पढ़ें:चंदौली में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन, एसपी ने 2 दरोगा और 2 कांस्टेबल को किया सस्पेंड