खैरागढ़ छुईखदान गंडई :परिवार किसी भी डॉक्टर पर आंख बंद करके भरोसा करता है.क्योंकि डॉक्टर से किसी भी तरह की कोई चीज नहीं छिपाई जाती.लेकिन खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के एक डॉक्टर ने अपने पेशे को ही दागदार बना दिया.आरोपी ने एक परिवार के विश्वास का गला घोंटा. आरोपी डॉक्टर ने अपनी ही महिला मरीज को पहले अश्लील मैसेज भेजे इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया. महिला की शिकायत के बाद अब डॉक्टर सलाखों के पीछे हैै.
ऐसे फैमिली डॉक्टर से ना करवाएं इलाज, क्योंकि अपने पेशे की भी नहीं रखी लाज - Khairagarh Chhuikhadan Gandai - KHAIRAGARH CHHUIKHADAN GANDAI
यदि आप सभ्य समाज के बीच रहते हैं और आपके घर पर किसी पहचान के डॉक्टर का आना जाना है तो जरा संभलकर.क्योंकि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में एक डॉक्टर ने अपने पेशे पर कालिख पोती है.आईए जानते हैं पूरा माजरा क्या है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 16, 2024, 7:51 PM IST
प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया. जब महिला का भरोसा आरोपी ने पूरी तरह से जीत लिया तो लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा. लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो डॉक्टर अपनी औकात पर उतर आया. उसने उल्टा महिला के पति को ही अश्लील वीडियो भेजने की धमकी दी.इसके बाद लगातार उसके आबरू से खेलता रहा.आखिरकार महिला ने जब ज्यादा दबाव बनाया तो डॉक्टर ने महिला के पति को वीडियो भेज दिए.जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हुई.
डॉक्टर अब जेल में करेंगे इलाज :पूरे मामले की रिपोर्ट महिला ने ठेलकाडीह थाना पुलिस में लिखवाई. ठेलकाडीह थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.इसके बाद आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है. इस केस में पारिवारिक डॉक्टर होने का फायदा उठाकर आरोपी ने अपने गंदे काम को अंजाम दिया. आरोपी महिला को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दिया करता था.लेकिन जब अति हो गई तो महिला ने अपना रूप दिखा दिया.