कोडरमा: जिला में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी है. इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों इसके लिए सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स को ही जिम्मेदार ठहरा हैं, क्योंकि वहां डॉक्टर्स न रहने के कारण बच्चे को इलाज नहीं मिला और सर्पदंश से बच्चे की मौत हो गयी.
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी शंकर सिंह के नवजात पुत्र रोहित कुमार को गेहुवन सांप ने डंस लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे को लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. जिससे बच्चे का सही समय पर इलाज नहीं हो पाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मौत हो गई.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को देख स्वास्थ्यकर्मी सरोज कुमार भी मौके से फरार हो गए. बच्चे के परिजनों ने बताया कि सर्पदंश के बाद वे लोग तुरंत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहां सभी चिकित्सक नदारद दिखे. परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अगर डॉक्टर उपस्थित रहते तो मेरे बच्चे की जान बच सकती थी. इधर बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.