भीलवाड़ा.शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गुरुवार को एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश की.
एलर्जी के इलाज के लिए पहुंची थी अस्पताल : सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि आसींद क्षेत्र के भेरुखेड़ा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय जस्सू देवी गुर्जर भीलवाड़ा अपने पीहर आई हुई थी. उनका अहमदाबाद में एलर्जी का इलाज चल रहा था. दवाई की डोज ज्यादा होने के कारण परिजन डॉक्टरों से राय लेने के लिए महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद ऑपरेशन की बात कही, लेकिन अचानक महिला की मौत हो गई. इस पर परिजन हंगामा करने लगे.