राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एलर्जी का उपचार कराने पहुंची महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Ruckus in Hospital - RUCKUS IN HOSPITAL

Family Protest at hospital Bhilwara, भीलवाड़ा में स्थित हॉस्पिटल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Family Protest at hospital Bhilwara
Family Protest at hospital Bhilwara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 4:30 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गुरुवार को एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश की.

एलर्जी के इलाज के लिए पहुंची थी अस्पताल : सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि आसींद क्षेत्र के भेरुखेड़ा गांव की रहने वाली 60 वर्षीय जस्सू देवी गुर्जर भीलवाड़ा अपने पीहर आई हुई थी. उनका अहमदाबाद में एलर्जी का इलाज चल रहा था. दवाई की डोज ज्यादा होने के कारण परिजन डॉक्टरों से राय लेने के लिए महिला को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद ऑपरेशन की बात कही, लेकिन अचानक महिला की मौत हो गई. इस पर परिजन हंगामा करने लगे.

पढ़ें. चूरू में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, लोगों का हंगामा, यहां जानिए पूरा मामला

6 घंटे तक किया ऑपेरशन : मृतक महिला के परिजन ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने वृद्धा की 15 से 20 मिनट ऑपरेशन चलने की बात कही, लेकिन ऑपरेशन में 5 से 6 घंटे का वक्त लिया. आरोप है कि एलर्जी की समस्या के चलते जस्सू देवी हॉस्पिटल आई थी, लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही पूर्वक इलाज किया जिससे उनकी जान चली गई. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल के मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कहकर परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details