उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी कराने से नाराज पति ने पत्नी को घर से निकाला, IPL मैच देखने के विवाद पर दंपति में ठनी - Family Counseling Center Agra - FAMILY COUNSELING CENTER AGRA

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center Agra) अजीबो गरीब मामले पहुंचे रहे हैं. हाल ही दो मामले पहुंचने के कारण सुनकर काउंसलर भी हैरान हैं. पहले मामले में नसबंदी कराने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. वहीं दूसरे मामले में आईपीएल मैच देखने को लेकर पति-पत्नी के बीच रार बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:44 PM IST

आगरा परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार.

आगरा :आगरा में एक पत्नी को गुपचुप नसबंदी का ऑपरेशन कराना भारी पड़ गया. पति तीन बच्चों के बाद भी एक बच्चा चाहता था. जब नसबंदी कराने की जानकारी पति को हुई तो विवाद हो गया और उसने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पति-पत्नी के रिश्ते के बीच आयी कड़वाहट को मिटाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को बुलाया गया, लेकिन कॉउंसिलिंग के बाद भी समझौता नहीं हो सका. दूसरे मामले में टीवी पर आईपीएल मैच और धारावाहिक देखने पर पति-पत्नी ने ठन गई है.


आगरा के पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीब मामला पहुंचा है. परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि थाना इरादतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले युवक से वर्ष 2018 में हुई थी. युवक संविदाकर्मी हैं और दोनों के तीन बच्चे भी हैं. जिसमे दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी ने पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. वहीं युवक पक्ष का कहना है कि पत्नी अभद्र व्यवहार करती है. युवती पक्ष का कहना है कि पति की बिना मर्जी के नसबंदी करा ली थी. जिसके कारण विवाद हुआ. इस बात की भनक जब पति को लगी तो मारपीट की. इस बात को लेकर जब लड़के से बात की गई तो उसने बताया कि वह एक बच्चा और चाहता है, लेकिन पत्नी ने बिना बताए नसबंदी करा ली है जो उसकी मर्जी के खिलाफ है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. काउंसलर के समझाने पर भी दोनों पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं हो सका. दोनों को काउंसलर की तरफ से सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है.

दूसरे मामले में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने बताया कि एक पति-पत्नी में आईपीएल क्रिकेट मैच और धारावाहिक देखने को लेकर विवाद हो गया. पत्नी रोज की तरह टीवी पर अपने धारावाहिक देखना चाहती थी, लेकिन पति के सिर पर आईपीएल मैच देखने का भूत सवार था. उसने बीते 12 दिन से टीवी पर कब्जा जमा लिया था. टीवी का रिमोट भी छिपाकर रख देता था. बीते 12 दिन पहले उसने पत्नी के टीवी पर धारावाहिक देखने पर पाबंदी लगा दी थी. इस बात पर दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू थे. मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को स्थानांतरित कर दिया. काउंसलर के समझाने पर दोनों पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया है.






यह भी पढ़ें : सास ने दामाद से मांगा दहेज; कहा-पांच लाख दो तब बेटी को विदा करूंगी - Agra Family Counseling Center

यह भी पढ़ें : मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ

Last Updated : Apr 8, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details