कुरुक्षेत्र :आज अल सुबह कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह 4 बजे थानेसर के दर्राखेड़ा कॉलोनी में सो रहे एक परिवार के ऊपर घर की कच्ची छत गिर गई जिसके नीचे पूरा परिवार दब गया. इस हादसे में परिवार के 5 सदस्य घायल हुए हैं तो वहीं एक आठ वर्षीय बच्ची की इस हादसे में जान चली गई है. घायलों का इलाज एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में चल रहा है तो वहीं बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर की गिरी छत :पीड़ित परिवार के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 3.45 पर उनको एकदम से छत गिरने की आवाज आई. उन्होंने जाकर देखा तो उनके कमरे की पूरी छत गिर चुकी थी और परिवार उसके नीचे दबा हुआ था. उन्होंने दूसरे लोगों को भी आवाज लगाई और बड़ी मुश्किल से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला. लेकिन इस दौरान एक आठ वर्षीय बच्ची कनिष्क को निकालने में देरी हो गई जिसके चलते उसकी जान चली गई.
मासूम बच्ची की मौत :हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है. स्थानीय नेता नितिन भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि पीड़ित गरीब परिवार एक कच्चे मकान में रहता है लेकिन उसके बाद भी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया और ये बड़ा हादसा हो गया जिसमें मासूम बच्ची की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार फॉर्म भी भरा लेकिन दस्तावेज में कमी का हवाला देकर इस योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया गया, जिसके चलते आज इस कच्चे घर की छत गिरने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.