झांसी: अपहरण की फर्जी सूचना देने के आरोप में बड़ागांव पुलिस ने वादी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ, कि उधार लिए गए पैसे को वापस देने से बचने के लिए वादी ने अपने सगे भाई के अपहरण की झूठी कहानी रचाई थी.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी दीपक चंदेल ने 20 जुलाई 2024 को बड़ागांव थाना पुलिस को सूचना दी थी, कि सूरज चंदेल और रंजीत कुमार का कुछ लोगों ने मिलकरक अपहरण कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जस्सू कुशवाहा और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में बड़ागांव थाना प्रभारी अनुज सिंह गंगवार मय स्टॉफ समेत आरोपियों की तलाश में लगे थे.
इसे भी पढ़े-कानपुर: पड़ोसियों को फंसाने के लिए मां ने रची बेटे के अपहरण की फर्जी कहानी
टीम ने अपहृत सूरज चंदेल और उसके दोस्त रंजीत को बरामद कर लिया. पुलिस ने जब गहराई से दोनों से पूछताछ की तो पता चला, कि वादी दीपक चंदेल ने मुलायम कुशवाहा से पैसे उधार लिए थे. वह लगातार पैसों की मांग कर रहा था. उस पैसे को बचाने के लिए वादी ने अपने भाई सूरज चंदेल के अपहरण का प्लान बनाकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दीपक चंदेल और सूरज चंदेल को अदालत में पेश किया. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया.
थाना बड़ागांव प्रभारी अनुज सिंह गंगवार ने बताया, कि दोनों के बीच 3लाख रूपये का लेनदेन था. जिसपर दोनों के बीच विवाद हो गया था. पैसे के लेनदेन से बचने के लिए बड़े भाई दीपक चंदेल ने अपने दो भाइयों सूरज और रणजीत के अपहरण की सुंचना देते हुए तहरीर दी. जिस पर मुकदमा भी लिखा गया. शिकायतकर्ता की बातचीत से कुछ शक हुआ, तो उसका मोबाइल सर्विलेंस पर लगाया गया. जिससे पता चला, कि दोनों भाइयों की लगातार बात हो रही है. उसी के आधार पर मामले का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़े-चाइनीज ऐप से पैसे दोगुने करने के लालच में छात्र ने रची खुद के अपहरण की फर्जी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा