उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट

Bomb on Saudi Dammam flight: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सऊदी दम्माम जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Etv Bharat
लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Etv Bharat)

लखनऊ: इन दिनों पूरे भारतवर्ष में विमान सेवाओं को धमकी भरे संदेश प्राप्त हो रहे हैं. जिससे पूरे देश के विमान सेवा प्रदाता कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों में प्लेन उड़ाने की धमकी देने के मामले में एयरलाइन कंपनियों का लगभग 200 करोड से अधिक का नुकसान हुआ है. धमकी मिलने के कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. उसके बाद चेकिंग करने में काफी समय लगता है. जिससे विमान कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है. बीते शुक्रवार को लखनऊ से दम्माम जा रही विमान के अंदर बम होने की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर ने सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते शुक्रवार को लखनऊ से दम्माम की प्लेन संख्या आई एक 141 में बम होने की फर्जी सूचना X यूजर adamlanza555 @adamlanza111ने दी थी. शनिवार को यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसकी जानकारी लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस में तैनात सिक्योरिटी सुपरवाइजर अमरजीत सिंह ने सरोजिनी नगर थाने में लिखित तहरीर दी. सरोजिनी नगर पुलिस में अस्सिटेंट सिक्योरिटी मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर नेपाली यात्री गिरफ्तार, मिली फर्जी NOC - Lucknow Airport News


बीते शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सऊदी दम्माम जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इससे सिक्योरिटी एजेंसी में हड़कंप मच गया. हालांकि, जिस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी वो फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो चुकी थी. सरोजिनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया, कि विमान कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वाले एक्स हैंडल की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा के सहारे सऊदी अरब जा रहे दो पैसेंजर गिरफ्तार - Passengers with fake visa Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details