नूंह: हरियाणा में 2 दिन पहले बरसात और ओलावृष्टि के कारण ठंड बढ़ने से गर्म वस्तुओं की डिमांड बाजार में अचानक बढ़ गई है. खानपान की वस्तुओं की बात करें या शरीर में कपड़ा इत्यादि की बात करें तो गर्म वस्तुओं की दुकानों पर इन दिनों अचानक भीड़ देखने को मिल रही है. भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद से लगातार पारा गिर रहा है और ठिठुरन बढ़ गई है.
गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूरी: जानकारी के मुताबिक, चिकन, अंडा, मूंगफली, गजक इत्यादि वस्तुओं के अलावा जर्सी, जैकेट, शॉल इत्यादि वस्तुओं के अलावा जूते इत्यादि की डिमांड बढ़ गई है. बरसात होने के बाद पारा एकदम से लुढ़क गया है. दिन में भी ठंड का सितम जारी है. अलाव के सहारे लोग अपना समय बिता रहे हैं. कुल मिलाकर जिस धुंध वाली ठंड का लोगों को इंतजार था, वह जबरदस्त सितम ढाए हुए हैं. अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इस ठंड से किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं. किसानों की फसलों के लिए ठंड काफी फायदेमंद मानी जा रही है.
तापमान में गिरावट: रात के समय बहुत कम लोगों की आवाजाही हो रही है. चिकित्सक डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि अपने आप को सर्दी से बचाने के लिए गर्म वस्तुओं का सेवन करना जरूरी है. गर्म कपड़े पहनना जरूरी है. तभी अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है. क्योंकि न केवल नूंह जिले में ओलावृष्टि और बरसात हुई है, बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है.