रामगढ़ः एनआरएचएम के खाते से फर्जी चिकित्सकों के नाम पर वेतन भुगतान मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फर्जी निकासी मामले में आरोपी आदेशपाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आदेशपाल पर पत्नी और फर्जी पांच खाते में एक करोड़ से अधिक की निकासी का आरोप है. पूरे मामले का खुलासा डीसी ने किया.
रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ के खाते से लंबे समय से फर्जी चिकित्सकों के नाम से वेतन निकासी करने का बड़ा मामला जिला प्रशासन के समक्ष आया है. प्राथमिक जांच में पिछले 15-16 महीने में पांच ऐसे फर्जी चिकित्सक डॉ राहुल कुमार, डॉक्टर संगीता बारीक, डॉक्टर वीणा कुमारी, डॉक्टर टी चक्रवर्ती एवं सरिता कुमारी, जिन्होंने कभी भी रामगढ़ जिले में सेवाएं नहीं दी हैं के नाम से लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वेतन के नाम पर निकासी की गई है.
प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि रामगढ़ जिले में ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आदेशपाल अमजद हुसैन व उनकी पत्नी के नाम पर ही उक्त पांच नाम से खाते संचालित हैं. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस तरह के अन्य मामलों की संभावना और 10 करोड़ रुपए से अधिक के राशि के गबन पर भी संदेह व्यक्त करते हुए इसकी गहन जांच हेतु जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
उपायुक्त द्वारा समिति को निर्देश दिया गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति रामगढ़ द्वारा सभी योजनाओं के अंतर्गत अब तक किए गए सभी भुगतान (योजना, वेतन इत्यादि) की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ऐसे सभी अवैध निकासी के संबंध में उचित कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करेंगे. पूरे मामले को लेकर आदेश पाल अमजद हुसैन को जांच के लिए रामगढ़ थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ हो रही है.