पटनाःबिहार आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर ठगी के खिलाफ गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर में बड़ी छापेमारी की है. इस कार्रवाई में एक राज्य स्तरीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से भारी मात्रा में सिम कार्ड, राउटर, स्लॉट का सिम बॉक्स, लैपटॉप, यूपीएस बरामद किया गया है. अपराधी की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जिसे गोपालगंज के थावे थाना के विदेशी टोला से पकड़ा गया है.
फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा : बिहार में आए दिन साइबर आपराधिक घटनाएं हो रही है. फ्रॉड कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी की जाती रही है. लगातार बढ़ते अपराध को लेकर ईओयू ने छापेमारी की. विभाग को सूचना मिली थी कि गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में फ्रॉल कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. सिम बॉक्स डिवाइस के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में बदलकर बिहार के नंबरों पर ट्रांसफर किया जा रहा हैं.