बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा, बिहार के नंबरों पर ट्रांसफर की जाती थी इंटरनेशनल कॉल, 147 सिम बरामद - Fake Telephone Exchange in Bihar

Fake Telephone Exchange Busted in Bihar : बिहार आर्थिक अपराध इकाई और पटना पुलिस ने बिहार में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा किया है. टीम ने गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर में छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पास से 147 सिम समेत कई सामान बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार आर्थिक अपराध इकाई
बिहार आर्थिक अपराध इकाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 6:56 PM IST

पटनाःबिहार आर्थिक अपराध इकाई ने साइबर ठगी के खिलाफ गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर में बड़ी छापेमारी की है. इस कार्रवाई में एक राज्य स्तरीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से भारी मात्रा में सिम कार्ड, राउटर, स्लॉट का सिम बॉक्स, लैपटॉप, यूपीएस बरामद किया गया है. अपराधी की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जिसे गोपालगंज के थावे थाना के विदेशी टोला से पकड़ा गया है.

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा : बिहार में आए दिन साइबर आपराधिक घटनाएं हो रही है. फ्रॉड कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी की जाती रही है. लगातार बढ़ते अपराध को लेकर ईओयू ने छापेमारी की. विभाग को सूचना मिली थी कि गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में फ्रॉल कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. सिम बॉक्स डिवाइस के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में बदलकर बिहार के नंबरों पर ट्रांसफर किया जा रहा हैं.

बिहार के नंबरों पर ट्रांसफर की जाती थी इंटरनेशनल कॉल : ईओयू के मुताबिक ''इससे देश की टेलीकॉम कंपनियों को भी भारी क्षति होती है. इसके माध्यम से साइबर ठगी भी किए जाने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर ईओयू की टीम ने तीनों जिलों में छापेमारी की गई. गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के लिए पटना लाया गया है. पूछताछ के आधार पर इसमें शामिल अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.''

147 सिम कार्ड बरामद :इस कार्रवाई की जानकारी ईओयू की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई. 64 स्लॉट सिम बॉक्स एक, फर्जी सिम कार्ड 147, शार्प विजन जंबो डिवाइस एक, शायरी टीसीएल डिवाइस 1, स्मार्टफोन 1, 32 स्टॉल का सीन बॉक्स 3, राउटर 6, PTP लिंक डिवाइस 1, लैपटॉप 1, यूपीएस 1 बैटरी 12 वोल्ट का 2 बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंः'हेलो सर, महिला थाने से पूजा बोल रही हूं', प्रोफेसर साहब के खाते से गायब हो गए 81760 रुपये

Last Updated : Mar 9, 2024, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details