भीलवाड़ा:जिले की करोई थाना पुलिस ने रविवार को नकली नोट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5400 के नकली नोट जब्त किए. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरूद्ध किया और चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया. इनसे नकली नोट और नकली नोट परिवहन करने वाली कार भी जब्त की.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है. जिले के कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने कारोई उप तहसील कार्यालय के सामने एनएच 758 पर नाकाबंदी शुरु की. जहां पुलिस को सूचना मिली कि गंगापुर की तरफ से एक कार आ रही है, जिसमें पांच युवक सवार हैं. युवक नकली नोटों को भीलवाड़ा में असली नोट के रूप में चलाने के लिए आ रहे हैं.