बलिया : प्रयागराज में महाकुंभ में दूसरे दिन मंगलवार को करोड़ों लोगों ने संगम में स्नान किया. साधु-संतों के साथ देशी और विदेशी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अमृत स्नान किया. इसी बीच यहां सोशल मीडिया पर किसी ने 11 भक्तों की ठंड लगने के बाद हार्ट अटैक से मौत तथा आईसीयू फुल होने की खबर उड़ा दी. जांच के बाद ये खबर झूठी निकली. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है.
महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं की मौत की झूठी खबर उड़ाने के आरोप में युवक पकड़ा, माफी मंगवाकर छोड़ा - BALIYA NEWS
बलिया के थाना पकड़ी क्षेत्र का मामला. सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 15, 2025, 10:02 AM IST
|Updated : Jan 15, 2025, 10:11 AM IST
सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि जनपद बलिया के थाना पकड़ी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ मेले के संदर्भ में पोस्ट साझा की थी. फर्जी सूचना पोस्ट किए जाने के संबंध में सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी हुई थी. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि लालू यादव नाम की आईडी से फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया गया था. इस सूचना का संज्ञान लेकर तत्काल जांच पड़ताल करते हुए युवक से पूछताछ के साथ-साथ पोस्ट की भी जांच की गई. माफी मंगवाने के बाद युवक को छोड़ दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में उस युवक के खिलाफ थाना पकड़ी पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवक के द्वारा पूछताछ के दौरान किए गए कार्य की माफी मांगते हुए उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. उन्होंने अपील की सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें और किसी भी पोस्ट को साझा करने से पहले सत्यता की जांच कर लें.