नई दिल्ली: अध्यात्म के क्षेत्र में संत सदानंद महाराज को पद्मश्री अवॉर्ड देने के लिए राष्ट्रपति को एक फर्जी लेटर लिखा गया जोकि व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया. उनके एक अनुयायी के पास जब यह मामला पहुंचा तो जालसाजी का पता चल गया जिसके बाद राष्ट्रपति भवन ने तुरंत संज्ञान लिया और नॉर्थ ऐवन्यू थाने को जानकारी दी. अब इस मामले को रोहिणी साइबर पुलिस तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहने वाले नवीन कुमार गोयल संत सदानंद महाराज के भक्त हैं. वह मंगोलपुरी में टिंबर एंड प्लाईवुड का कारोबार करते हैं. उन्होंने गत 7 मई को संस्था के कई व्हाट्सऐप ग्रुप में एक लेटर और दो कार्ड वायरल होते देखे. लेटर पर 6 मई, 2024 की तारीख का जिक्र किया हुआ था. यह लेटर राष्ट्रपति सचिवालय के नाम से जारी हुआ था.
लेटर में लिखा था'प्रिय श्री सदानंद महाराज, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के राष्ट्रपति ने अध्यात्म के माध्यम से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आपकी विशिष्ट सेवा के लिए आपको पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला किया है. इस बारे में आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है, पुरस्कार राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा, पुरस्कार समारोह मंगलवार, 28 मई, 2024 को आयोजित किया जाएगा.' इस पत्र में नीचे की तरफ भारत भूषण अंकित किया हुआ था.