पलामू: डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है. फर्जी फेसबुक आईडी के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, पलामू के डीसी के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई और कई लोगों को इससे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गयी है. फ्रेंड रिक्वेस्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
पलामू के डीसी शशिरंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. फर्जी फेसबुक आईडी में पलामू समाहरणालय का फोटो लगाया गया है और वर्तमान डीसी शशिरंजन की फोटो लगाई गई है. यह आईडी पलामू जिला के नाम से बना हुआ वास्तविक आईडी से मिलता जुलता है. फर्जी फेसबुक आईडी के मामले में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है और फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले को चिन्हित किया जा रहा है.
पहले भी डीसी के नाम पर बन चुका है फर्जी व्हाट्सएप:कुछ महीने पहले पलामू डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाया गया था. फर्जी व्हाट्सएप से कई अधिकारियों को मैसेज किए गए थे जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था. मामले में जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने बिहार समेत इलाकों में छापेमारी की थी. उस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था वह बिहार के इलाके में था. पुलिस अनुसंधान में यह बात निकाल कर आई थी कि व्हाट्सएप अकाउंट आईफोन में बनाया गया था.