छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली - FAKE DRUG INSPECTOR GANG BUSTED

दुर्ग जिले के धमधा में पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल दुकानों से अवैध वसूली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Fake drug inspector gang busted
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Oct 13, 2024, 10:56 AM IST

दुर्ग :जिला के धमधा थाना क्षेत्र में फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर लोगों को धमकाने के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली करने वाले 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का पर्दाफाश : धमधा पुलिस थाना प्रभारी पी डी चन्द्रा ने बताया, ग्राम धुमा निवासी किसान रघुनंदन प्रसाद वर्मा ने शिकायत किया कि उसका बेटा दिलेन्द्र कुमार वर्मा का तीन साल से ग्राम चीचा में मेडिकल स्टोर्स संचालित कर रहा है. कुछ दिन पहले बेटा दिलेन्द्र मेडिकल दुकान चीचा गया था, तभी मोबाइल में पर एक व्यक्ति ने स्वयं को ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुए बिना लायसेंस की दवा बेचने का आरोप लगाया और कार्रवाई करने की धमकी देने लगा. उसने बेटे को खैरागढ़ कलेक्टर कार्यालय में मिलने की बात कही.

दवाई के दो डिब्बे परीक्षण के बहाने ले गए आरोपी :परेशान दिलेन्द्र कुमार को इसी दौरान बहू ने फोन कर जानकारी दिया कि एक कार में पांच आए और लोग घर में घुसकर कमरे में रखे दवाई के डिब्बों को चेक करने लगे. यह सुनकर जब पीड़ित घर लौटा, तब शाम को वैद्यराज जोहन लाल वर्मा ने बताया कि घर में कार सवार मनीष जंघेल, भूषण वर्मा, तारन वर्मा, टाकेश्वर जंघेल और अतेनमणी अंचित ड्रग इंस्पेक्टर होने की बात करकर आए थे. उन्होंने आयुर्वेदिक दवाई के दो डिब्बे को परीक्षण कराने अपने साथ ले गए हैं. इसके बाद पीड़ितों ने धमधा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

अवैध वसूली करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर धमकाने वालों का पता लगाया. प्रार्थी के रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपियो को खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ग्राम पंडरिया से पकड़ा गया है. उनके पास से एक कार को भी बरामद किया गया है.

धमधा क्षेत्र में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा ग्रामीण डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों को परेशान करने की सूचना मिली थी. जिनके खिलाफ थाना धमधा में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 204, 3(5), 331(1), 351 (4) के तहत कार्रवाई किया गया है. : पी डी चन्द्रा, टीआई, धमधा

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस : धमधा थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मेडिकल दुकान वालों को वसूली के लिए फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर फोन से डराते धमकाते थे. इन आरोपियों में मनीष जंघेल, भूषण वर्मा, तारन वर्मा, टाकेश्वर जंघेल, यतेनमणी अंचित शामिल हैं, जिन्हें पंडरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है.

बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों के लिए उत्सव, धान से टकाटक इनकम का फायदा
बस्तर दशहरा के दौरान सरस मेले का उद्घाटन, राज्य सरकार ने लगाई प्रदर्शनी
Last Updated : Oct 13, 2024, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details