उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CTET में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, पुलिस के हवाले किया गया - FAKE CANDIDATE CAUGHT IN CTET

प्रयागराज के रहने वाले अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था गाजीपुर का युवक.

सीटेट में पकड़ा गया मुन्ना भाई.
सीटेट में पकड़ा गया मुन्ना भाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 5:01 PM IST

सुल्तानपुर:कोतवाली नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल ओमनगर में सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. कोतवाली नगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य ने तहरीर दी है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को गोपाल पब्लिक स्कूल में CTET का आयोजन था. प्रथम पाली में सुबह 9.30 से दिन में 12 बजे तक परीक्षा आयोजित थी. इस क्रम में प्रयागराज के तेलीयरगंज निवासी प्रकाश वीर मिश्रा के स्थान पर परीक्षा देते हुए गौरव सिंह निवासी इंद्रपुर छीड़ी, थाना शादीयाबाद गाजीपुर को पकड़ा गया. उसे फर्जी पैन कार्ड के जरिए पकड़ा गया है. वो फर्जी कार्ड से स्कूल के अंदर पहुंचा था और परीक्षा दे रहा था. इस बीच तकनीकी टीम पहुंची, जिसने उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ के दौरान इसका खुलासा हुआ कि वह किसी और के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था.

पकड़े गए गौरव ने बताया कि परीक्षा देने के लिए उसने 60 हजार रुपये लिए थे. कहा कि पैसे की बहुत जरूरत थी इसलिए ऐसा किया. हालांकि मुन्ना भाई को पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया गया. पुलिस उसे लेकर कोतवाली नगर ले आई है. नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि केंद्र व्यस्थापक रजनीश श्रीवास्तव ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, परीक्षा में और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है. बता दें कि सीटेट के लिए प्रदेश भर में केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत:सुल्तानपुर में पिता के साथ CTET परीक्षा देने जा रही छात्रा हादसे का शिकार हो गई. धनपतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीरो सरैया गांव के पास हलियापुर-बेलवाई हाइवे पर सुबह बाइक सवार पिता और बेटी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्राम पंचायत सुख बडेरी मजरे रघुवीर का पुरवा की अंतिमा (23) पिता राम अजोर उर्फ कुबरी के साथ बाइक पर सीटेट की परीक्षा देने सुल्तानपुर जा रही थी. घर से 6 किलोमीटर दूर हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर पीरो सरैया गांव के पास पहुंचे थे तभी ओवरटेक करने के दौरान सामने से ट्रेलर से बाइक जा टकराई, जिससे अंतिमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जेई को 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, सुल्तानपुर में रिश्वत लेते SDM का पेशकार गिरफ्तार - JE ARRESTED TAKING BRIBE IN LUCKNOW

Last Updated : Dec 15, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details