कवर्धा :कवर्धा में चोरों के हौंसला किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा आपको इस तस्वीर में दिख रही होगी.जिस घर का दरवाजा खोलकर शख्स भाग रहा है वो एक चोर है.जो राजनांदगांव से सांसद संतोष पाण्डेय के घर बेखौफ होकर चोरी करने घुसा था.लेकिन इससे पहले की चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने चोर को देख लिया.इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने चोर को पकड़ने की कोशिश की.लेकिन चोर दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गया.चोर के मकान से भागने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है,जो काफी वायरल हो रहा है.
सांसद का घर नहीं है सुरक्षित : राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद संतोष पाण्डेय के मकान को चोर ने निशाना बनाने की कोशिश की.लेकिन चोर के काम करने से पहले ही सुरक्षाकर्मी ने उसे दबोचने की कोशिश की.मौका पाकर चोर मकान से भाग खड़ा हुआ.सीसीटीवी में जो वीडियो कैद हुआ है उसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स भागता हुआ मकान के अंदर से आ रहा है.इस शख्स के पीछे दूसरा व्यक्ति भी है.जो उसका पीछा कर रहा है.पीछा करने वाला शख्स सुरक्षा जवान है.जो सांसद के घर में चोरी करने घुसा था. फिलहाल सांसद संतोष पाण्डेय ने अब तक पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं की है.