शिमला: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस में प्रेशर कुकर-हीटर का टिकट कटने का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ था. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सरकार सोशल मीडिया पर लोगों और विपक्ष के निशाने पर आ गई. लोगों ने इस पर खूब बवाल काटा और सरकार की भी किरकिरी हुई. सोशल मीडिया में टिकट का फोटो शेयर कर दावा किया गया था कि एचआरटीसी बस में कुकर का टिकट काटा गया है. फोटो के मुताबिक केलांग डिपो की इस बस में मंडी से औट तक का सफर करने वाले यात्री से कुकर का टिकट लिया गया और इसके 23 रुपये वसूल किए गए थे.
विपक्ष ने साधा था निशाना
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट पर हंगामा काट दिया. तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं लोगों ने इस पोस्ट पर दीं. वहीं, विपक्ष के नेताओं ने भी इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से ख़रीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है. इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उप-मुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कुकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं. एक तरफ भाजपा की सरकार थी जिसने मातृशक्ति को बसों में 50 प्रतिशत किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कुकर का भी किराया ले रही है.
वहीं, इस कुकर के टिकट का ऐसा प्रेशर बना कि मुकेश अग्निहोत्री बिलासपुर रैली में बीजेपी पर टूट पड़े. रैली के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 'कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे. अपने भाषण में मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की लगेज पॉलिसी को लेकर पक्ष रखा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा 'आजकल भाजपा वाले कह रहे हैं कि कुकर के पैसे ले लिए. अरे कुकर की सीटी मुकेश अग्निहोत्री ऐसी बजाएगा कि याद रखोगे आप. कितना झूठ बोलोगे. झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब रैली है तो एचआरटीसी की बसों में हीटर के पैसे की बात कर रहे हैं. हमने कभी कुकर हीटर का पैसा नहीं लिया. जयराम ठाकुर भले ही कुकर की सीटी बजाओ, लेकिन आपको सत्ता नहीं मिलने वाली है.'