बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में तेज गर्मी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. सोमवार को बीकानेर में तापमान दोपहर में 47 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी के चलते सड़कों पर पूरी तरह से लोगों का आवागमन कम हो गया और सड़कें सूनी नजर आईं. वहीं, मुख्य बाजारों में भी हालत कुछ ऐसे ही रहे. बीकानेर की PBM अस्पताल में मौसमी बीमारियों को लेकर अलग वार्ड भी बनाया गया है.
सड़कों पर नहीं दिखी लोगों की आवाजाही : दरअसल, नौतपा के तीसरे दिन जिस तरह से बीकानेर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद गर्मी से परेशान लोगों ने बाहर निकलना भी मुनासिब नहीं समझा और जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते सड़कें पूरी तरह से सुनसान हैं.
पढ़ें :धौलपुर में आसमान से बरस रहे शोले, पारा 47 के पार, बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Extreme Heat In Dholpur
PBM में आ रहे मरीज : पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. परमेंद्र सिरोही का कहना कि मेडिसिन विभाग के आउटडोर में अभी मरीज की संख्या कम हुई है, क्योंकि गर्मी के चलते लोग कमा रहे हैं, लेकिन जो मरीज आ रहे हैं उनमें अधिकतर मौसमी बीमारी यानी की गर्मी और लू से पीड़ित मरीज ज्यादा हैं. अस्पताल में करीब 700 के करीब मरीज आउटडोर में आ रहे हैं. डॉ. सिरोही का कहना है कि अस्पताल में मौसमी बीमारियों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है और 10 बेड आरक्षित किए गए हैं.
बढ़ गई पेय पदार्थ की बिक्री : उधर गर्मी के चलते पर पदार्थ की बिक्री में इजाफा हो गया और बाजार में जूस सेंटर और कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर ग्राहक नजर आ रहे हैं.