बाड़मेर.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में इन दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है. पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, आमजनों को राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है तो अब भामाशाह भी राहगीरों को तपिश से बचाने के लिए आगे आए हैं. शहर में राहगीरों के लिए छाया से लेकर पानी व पेय पदार्थों तक की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सड़कों पर कलर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को गर्मी से कुछ हद राहत तक मिल सके.
जयपुर और जोधपुर की तर्ज पर बाड़मेर में भी लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सड़कों पर टेंट लगवाए गए हैं. बाड़मेर के भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान के बेटे जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से भीषण गर्मी में आमजनों को राहत देने के लिए स्टेशन रोड पर टेंट लगवाए गए हैं, जहां कूलर और पानी के साथ ही पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है. पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक को इस भीषण गर्मी में राहत मिल रही है. राहगीरों ने बताया कि गर्मी का असर बहुत अधिक है, जिसकी वजह से दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, अब बाजार में दो-तीन जगहों पर भामाशाहों द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां छाया पानी और हवा के इंतजाम किए गए हैं, जो कि इस भीषण गर्मी में राहत देने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -भीषण गर्मी में राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यपक्षी गोडावण की संख्या में इजाफा के संकेत - Wildlife Census