फायरिंग कर व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी (वीडियो ईटीवी भारत अलवर) अलवर. जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. शहर के साईं लीला रेस्टोरेंट पर रविवार रात को कुछ बदमाशों ने आकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश होटल के काउंटर पर एक लेटर छोड़कर गए हैं जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. पत्र में फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
शहर के जेल सर्किल के पास रविवार देर रात करीब 10 बजे साईं लीला रेस्टोरेंट के बाहर दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग करने वाले बदमाशों ने रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों को रंगदारी की पर्ची थमा कर फरार हो गए. बदमाशों ने पर्ची में लिखा कि एक करोड़ चाहिए, नहीं तो अगली गोली माथे में लगेगी, अभी तो यह ट्रेलर था. रंगदारी की पर्ची में चार बदमाशों के नाम भी लिखे हुए हैं.
पढ़ें: जोधपुर में मुंबई पुलिस ने किया ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 100 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त
फायरिंग से दहशत : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिवाजी पार्क एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे साईं लीला रेस्टोरेंट पर दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और रेस्टोरेंट के रिशेप्शन पर पर्ची रख कर रंगदारी के एक करोड़ रुपए की डिमांड की. इनमें से एक बदमाश रेस्टोरेंट के अंदर पर्ची देने गया और एक बाहर खड़ा रहा. राजपाल ने बताया कि दोनों बदमाश नकाब पहने हुए थे. पुलिस नाकेबंदी कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख बदमाशों की तलाश की जा रही है.पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर शहर से बाहर जाने वाले व शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर देर रात तक वाहनों की चेकिंग की गई.
रेस्टोरेंट व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी:रेस्टोरेंट कर्मचारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे मैं रेस्टोरेंट के काउंटर पर खड़ा था. तभी दो व्यक्ति अंदर आए और काउंटर पर एक पर्ची रखी. इनमें से एक बदमाश ने रेस्टोरेंट के अंदर ही फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन कटटा नहीं चला. बाद में बदमाशों ने रेस्टोरेंट से बाहर आकर हवा में फायरिंग की और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. बदमाशों के भाग जाने के बाद पर्ची खोलकर देखने पर उनकी ओर से पैसों की डिमांड की गई.
पढ़ें: बड़ा खुलासा : मौलाना माहिर अश्लील वीडियो दिखाकर करता था गलत हरकत, तंग आकर बच्चों ने कर दी हत्या
पूर्व में भी हो चुकी रंगदारी मांगने की घटनाएं :अलवर शहर में बदमाशों की ओर से फायरिंग करने और पर्ची देकर रंगदारी की रकम की मांग करने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है. इनमें तिजारा मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास स्थित दूध मिष्ठान भंडार व टेल्को चैराहे के आगे ओल्ड राव होटल सहित अन्य स्थानों पर रंगदारी की रकम मांगने और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं.