हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के महामंत्री से फोन पर मांगी गई रंगदारी, बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी मिली - EXTORTION AND THREAT CASE

बीजेपी के महामंत्री डॉ. राज सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनसे फोन पर रंगदारी मांगी गई और धमकी भी दी गई.

extortion and threat case
extortion and threat case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 12:38 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 1:00 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में बीजेपी के जिला महामंत्री एवं नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि को व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने का मामला थाने पहुंच गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी के जिला महामंत्री एवं नप चेयरपर्सन प्रतिनिधी डॉ. राज सैनी ने रविवार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती शाम उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई थी. रिसिव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने रंगदारी की डिमांड की थी. रंगदारी राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.

बीजेपी महामंत्री को मिली धमकी: इसके बाद फिर दोबारा से रंगदारी राशि के लिए कॉल की गई. साथ ही आरोपी ने कहा कि जो कार्य आपके खिलाफ चल रहा है. फिरौती के बाद उसे बंद कर देंगे. जिसके बाद डॉ. सैनी ने धमकी भरी कॉल को लेकर शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है. गौरतलब है कि हाल ही में डॉ. राज सैनी के नाम से रेस्टोरेंट संचालक को खाने का भारी भरकम ऑर्डर देकर तथा फर्जी पेमेंट वाउचर संचालक को साढ़े 12 हजार रुपये का चूना लगाया था. जिसके मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी. लेकिन वह झांसे में नहीं आया था.

पुलिस कर रही मामले की जांच: डॉ. राज सैनी ने सोशल मीडिया पर आकर साइबर ठगी से सचेत रहने को कहा था. अब डॉ. राज सैनी को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देकर रंगदारी मांगी गई है. शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉ. राज सैनी ने बताया कि व्हाट्सएप पर बीती शाम को कॉल आई थी. जिसकी लिखित में शिकायत दी गई है. वहीं, इस मामले में सिटी थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि डॉ. राज सैनी की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सावधान! बीजेपी नेता के नाम पर साइबर ठगों ने ढाबा संचालकों को लगाया हजारों रुपये का चूना

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सरसों के तेल के लिए मारामारी, भारी ठंड के बीच राशन डिपो पर लगी लंबी कतारें

Last Updated : Jan 5, 2025, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details