जींद:हरियाणा के जींद में बीजेपी के जिला महामंत्री एवं नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि को व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने का मामला थाने पहुंच गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी के जिला महामंत्री एवं नप चेयरपर्सन प्रतिनिधी डॉ. राज सैनी ने रविवार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती शाम उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई थी. रिसिव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने रंगदारी की डिमांड की थी. रंगदारी राशि न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.
बीजेपी महामंत्री को मिली धमकी: इसके बाद फिर दोबारा से रंगदारी राशि के लिए कॉल की गई. साथ ही आरोपी ने कहा कि जो कार्य आपके खिलाफ चल रहा है. फिरौती के बाद उसे बंद कर देंगे. जिसके बाद डॉ. सैनी ने धमकी भरी कॉल को लेकर शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है. गौरतलब है कि हाल ही में डॉ. राज सैनी के नाम से रेस्टोरेंट संचालक को खाने का भारी भरकम ऑर्डर देकर तथा फर्जी पेमेंट वाउचर संचालक को साढ़े 12 हजार रुपये का चूना लगाया था. जिसके मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी. लेकिन वह झांसे में नहीं आया था.