राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपती ने युवती से ऐंठे 6 लाख, फिर बाद में दुष्कर्म की घटना, यहां जानें पूरा मामला - नौकरी का दिया झांसा

दौसा जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर बड़ी राशि ऐंठने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया है.

rape in Dausa
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 6:15 PM IST

दौसा.जिले की एक युवती की वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पहले उससे 6 लाख रुपए ऐंठे गए. वहीं बाद में नौकरी नहीं लगी तो आरोपी पीड़ित युवती को दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगवाने के लिए दिल्ली ले गया, जहां आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता के पिता ने इस्तगासे के जरिए बैजूपाड़ा थाने में बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह नरूका ने बताया कि पीड़िता के पिता ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

वनविभाग में नौकरी का दिया झांसा : पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया कि सिकराय क्षेत्र की महिला और उसके पति ने उनकी बेटी की वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए ले लिए. जब नौकरी नहीं लगी तो हमने रुपए वापस मांगे. उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया, लेकिन खुद के परिचित के साथ मिलकर उसने बेटी को दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगाने का झांसा दिया. जिसके चलते बेटी को दिल्ली भेजा गया, जहां किराए का कमरा लेकर आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें-Fraud Case in Bharatpur : नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठग लिए 8 लाख रुपए, मामला दर्ज

पीड़िता ने परिजनों से बताई दुष्कर्म की बात : इस दौरान पीड़िता ने घर आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता के पिता ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह नरूका ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पीड़िता का मेडिकल करवाने के लिए उसे बुला रहे हैं. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details