उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 साल बाद आगरा के ये 77 गांव ADA में होने जा रहे शामिल, ये है प्लान - Agra Development Authority

आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) के विस्तार के साथ नई टाउनशिप विकसित करने पर भी मुहर लग गई है. इसके तहत अब 77 नए गांव आगरा विकास प्राधिकरण की सीमा में जुड़ेंगे.

आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक.
आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 1:38 PM IST

आगरा :आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) का सीमा विस्तार 26 वर्ष बाद होने जा रहा है. इस सीमा विस्तार में अछनेरा नगर पालिका, किरावली नगर पंचायत और सदर तहसील के 77 गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे. एडीए का सीमा विस्तार दक्षिणी बाइपास के दोनों और स्थित गांवों में किया जाएगा. इस पर मंगलवार को एडीए की बोर्ड बैठक में मुहर लग गई. अब सीमा विस्तार के बाबत प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा. जिसके बाद शासन इसकी अधिसूचना जारी करेगा. साथ ही एडीए की बोर्ड बैठक में ककुआ-भांडई में टाउनशिप और मुढ़हेरा में लाजिस्टिक हब विकसित करने के प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गए हैं. जिसमें ककुआ- भांडई में विकसित की जाने वाली टाउनशिप के लेआउट प्लान को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

EXTENSION OF ADA (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से वर्ष 2007 में एडीए को सीमा विस्तार के निर्देश दिए थे. दिसंबर 2008 में शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया था. पिछले वर्ष एडीए ने पुनः सीमा विस्तार का प्रस्तान मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक को प्रेषित किया था. जिस पर प्रस्ताव पुराना होने से सुधार के निर्देश दिए गए थे. बीते मार्च 2024 में एडीए बोर्ड की बैठक में आगरा कमिश्नर ने सीमा विस्तार के एडीए पर पड़ने वाले प्रभाव पर अध्ययन करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद मंगलवार शाम को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सीमा विस्तार की स्वीकृति प्रदान की. जिसमें आगरा कमिश्नर ने एडीए को दक्षिणी बाइपास (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 की दोनों और के गांवों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. आगरा से फतेहपुर सीकरी मार्ग के दोनों और तीन-तीन किमी की परिधि में पड़ने वाले अछनेरा नगर पालिका और किरावली नगर पंचायत के गांव एडीए के क्षेत्र में जुड़ेंगे.

आगरा विकास प्राधिकरण का दायरा. (Photo Credit-Etv Bharat)


इन तहसीलों के ये गांव होंगे शामिल

किरावली : चौमा फरह, सींगना, जुगसेना, अरसेना, कासौटी, मंगूरा, रेपुरा अहीर, मुरेंडा, भिलावटी, कटवारी, कुकथल, नागर, सेहता, थापी, सहाई, रसूलपुर सवर, सकतपुर, पाली सदर, जखा, महुअर, गौपऊ, धनौली, पुरामना आंशिक, वागकला, निनवाया, मोरी, अभुआपुरा, अमैदोपुरा, जाजऊ, नूरपुर, मलिकपुर, बाकदा खास, करोई, नगला बहरावती, बहरावती खास, ताजपुर, भडकौल, सिगारपुर, विधापुर, बरोरी सिकदर, सुपहरा, मनिया, सगुनापुर, नगला सिकरवार, सांथा, जिटौरा.

सदर : समोगर अहतमाली, रायभा, बरौदा सदर, डाबली, बरौली,समीगर मुस्तकिल, सरवतपुर, कुंडौल, हिसारना, धमौटा, कबूलपुर, ककरारी, सुजगई, विसहरा कला, खलीआ, खाल, लालऊ, गढ़सानी, सुर्तडी, मनकेड़ा.
फतेहाबाद :लखनपुर, गुदा, सेवला गोरवा, पांगुरी, हिरनेरवादाखेड़ा, सिंगेचा, मुबारिकपुर.

एत्मादपुर : सुरहरा मुस्तकिल, गदपुरा/

खेरागढ़ : बिसहरा.






अगस्त तक भूखंडों की बिक्री के निर्देश :एडीए की बोर्ड बैठक में ककुआ-भांडई में 138 हेक्टेयर में प्रस्तावित टाउनशिप के लेआउट प्लान को स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही मुढ़हेरा में भू उपयोग के अनुरूप लाजिस्टिक हब विकसित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में टाउनशिप के लिए भूमि के बैनामा किसानों से कराकर अगस्त 2024 तक पहले चरण में आवासीय भूखंडों की बिक्री शुरू करें. लेआउट प्लान में वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार भू उपयोग स्पष्ट करके फायर सेफ्टी, पेट्रोल पंप, चार्जिंग प्वाइंट, अन्य उपयोग को भूमि चिह्नित की जाएगी. इस टाउनशिप में 4087 ग्रुप हाउसिंग, एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी, इंडब्ल्यूएस के भूखंड या भवन होंगे.


यह भी पढ़ें : आगरा में यमुना किनारे ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बनाने की जुगत में आगरा विकास प्राधिकरण, जानिए कैसी है तैयारी

यह भी पढ़ें : ताजमहल में पर्यटक रह भी सकेंगे, टेंट सिटी बनाने की है योजना, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

Last Updated : Jun 12, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details