राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में खेत में पतंग उड़ाते समय हुआ विस्फोट, दो बच्चे हुए घायल - 2 KIDS INJURED IN EXPLOSION

खैरथल के भिवाड़ी में खेत में पतंग उड़ाते समय तेज धमाके के साथ विस्फोट होने के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

2 Kids injured in explosion
खेत में विस्फोट से दो बच्चे घायल (ETV Bharat Khairtal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 3:25 PM IST

खैरथल: जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को खेत में पतंग उड़ाते समय तेज धमाके के साथ विस्फोट होने के बाद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज धमाका होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायल बच्चों की माताओं ने दिया घटना का ब्यौरा (ETV Bharat Khairtal)

घायल बच्चे की मां ललिता ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और भिवाड़ी के चोपानकी में कंपनी में मजदूरी करते हैं. उनकी बहन ने बताया कि बच्चे खेत में खेल रहे थे और तेज धमाका हुआ, जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए. वहीं दूसरे बच्चे की मां ने बताया कि दोनों बच्चे खेत में खेल रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ, तो दोनों बच्चे दूर जाकर गिरे. जिसके बाद मौके पर मोजूद लोग बच्चों को हमारे पास लाए. बच्चों को अलवर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें:नीमराना में चाय बनाते समय फटा सिलेंडर, एक युवक की मौत - GAS CYLINDER EXPLODED IN NEEMRANA

वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि चोपानकी थाना क्षेत्र में खेत में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. साथ ही दो बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. घायल बच्च दीपक 10 साल का है और दूसरे बच्चा रोशन 10 साल का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details