खैरथल: जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को खेत में पतंग उड़ाते समय तेज धमाके के साथ विस्फोट होने के बाद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज धमाका होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल बच्चे की मां ललिता ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और भिवाड़ी के चोपानकी में कंपनी में मजदूरी करते हैं. उनकी बहन ने बताया कि बच्चे खेत में खेल रहे थे और तेज धमाका हुआ, जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए. वहीं दूसरे बच्चे की मां ने बताया कि दोनों बच्चे खेत में खेल रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ, तो दोनों बच्चे दूर जाकर गिरे. जिसके बाद मौके पर मोजूद लोग बच्चों को हमारे पास लाए. बच्चों को अलवर अस्पताल में इलाज चल रहा है.