सोलन: हिमाचल प्रदेश में सिलेंडर के लीक होने से हुए धमाके से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य लोग घायल हुए हैं. यह हादसा बद्दी के तहत बरोटीवाला पुलिस थाना के अंतर्गत सामने आया है. यहां सोमवार को रसोई गैस में सिलेंडर के लीक होने के कारण धमाका हो गया. इससे मकान की दीवारें गिर गईं.
हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि आग में झुलसने से 2 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है. एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया "पवन अपनी पत्नी, दो बेटियों और भाई कमलेश के साथ किराये के मकान में रहता है. पवन की पत्नी अपने पति और देवर के लिए रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह रसोई से बाहर निकली, तो रसोई में अचानक धमाका हो गया. पवन ने तुरंत अपनी 4 वर्षीय बेटी पलक को बचा लिया, लेकिन 7 वर्षीय बेटी चाहत धमाके की चपेट में आ गई."
ब्लास्ट से दीवार का मलबा बच्ची पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पवन और उसके भाई कमलेश इस धमाके में गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों को तत्काल उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल भेजा गया है. एसपी बद्दी विनोद धीमान और एएसपी बद्दी अशोक कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घायलों का ईएसआई अस्पताल काठा में कुशलक्षेम जाना.