राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में 'सदा तनसीक' आज से, भारत-सऊदी अरब की सेनाएं आतंकवाद पर करेंगी करारा 'प्रहार'

Military Exercise Sada Tanseeq, भारत और सऊदी अरब की सेनाओं के बीच संयुक्‍त सैन्‍य युद्धाभ्‍यास 'सदा तनसीक' 29 जनवरी से 10 फरवरी तक होगा. राजस्‍थान में होने वाले इस अभ्‍यास का मकसद दोनों देशों की सेनाओं के बीच सर्वोत्तम सैन्य गतिविधियां और अनुभव साझा करना है.

JOINT MILITARY EXERCISE
युद्धाभ्यास सदा तनसीक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 11:06 AM IST

जयपुर. भारत और सऊदी अरब के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' का पहला सीजन सोमवार से बीकानेर में शुरू होने जा रहा है. 29 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली इस वॉर एक्सरसाइज को दोनों मुल्कों की सेना के बीच रिश्तों और तालमेल में सुधार के मकसद से रखा गया है.

इस दौरान धोरों में गरजती हुई तोपों की गूंज सुनाई देगी, तो दहाड़ते टैंक भारतीय सेवा के शौर्य को बयां करेंगे. वहीं, लॉन्च हुई मिसाइल्स भी बताएगी कि हमारी सेना कितनी मजबूत है. जाहिर है कि इस युद्ध अभ्यास के जरिए खाड़ी देशों के साथ भारत के सामरिक सहयोग को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही दुर्गम इलाकों में आतंकवाद से निपटने पर फोकस रहेगा.

भारत-सऊदी अरब की सेना के बीच होगा संयुक्त अभ्यास

विरोधी अभियान पर केंद्रित युद्धाभ्यास : सऊदी अरब की सेना के साथ थार के धोरों में होने वाली इस वॉर एक्सरसाइज के जरिए भारतीय सेना बेहतरीन आर्मी एक्टिविटी और तजुर्बे को साझा करेंगी, ताकि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके. इस अभ्यास के दौरान सऊदी अरब और भारत की सेना के प्रतिभागी ज्वाइंट एक्सरसाइज, प्लानिंग और उसके इंप्लीमेंट पर काम करेंगे. अभ्यास के दौरान फील्ड कमांडर और सैनिक एक दूसरे से बातचीत के जरिए तालमेल को बेहतर करने की कोशिश करेंगे, ताकि संयुक्त मिशन में शामिल होकर दोनों देश की सेना आतंकवाद के खात्मे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके.

इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन 'डेजर्ट साइक्लोन' : भारत-यूएई सेनाओं का युद्धाभ्यास शुरू, परखेंगे ताकत और तकनीक

नौ सेना ने किया था अल-मोहद अल-हिंदी अभ्यास :भारत और सऊदी अरब की थल सेना के बीच बीकानेर में जहां आज पहली लैंड वॉर एक्सरसाइज होगी. वहीं, इससे पहले दोनों मुल्कों की नौसेनाओं के बीच अल-मोहद अल-हिंदी संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया जा चुका है, जिसका मकसद सामरिक युद्ध अभ्यास, खोज और बचाव अभियानों में आपसी तालमेल में इजाफे का रहा.

जैसलमेर में ऑपरेशन सर्द हवा जारी : भारत-पाक सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा तहत अलर्ट जारी है, जिसके कारण पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट रखा गया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत-पाक सीमा पर अलर्ट जारी है, जो 31 जनवरी तक सीमा पर चलेगा. इस दौरान कोहरे की आड़ में घुसपैठ रोकने के मकसद से भारतीय सेवा के जवान अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरहद की चौकियों पर मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं और निगरानी तंत्र को मजबूत बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details