जयपुर. भारत और सऊदी अरब के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' का पहला सीजन सोमवार से बीकानेर में शुरू होने जा रहा है. 29 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली इस वॉर एक्सरसाइज को दोनों मुल्कों की सेना के बीच रिश्तों और तालमेल में सुधार के मकसद से रखा गया है.
इस दौरान धोरों में गरजती हुई तोपों की गूंज सुनाई देगी, तो दहाड़ते टैंक भारतीय सेवा के शौर्य को बयां करेंगे. वहीं, लॉन्च हुई मिसाइल्स भी बताएगी कि हमारी सेना कितनी मजबूत है. जाहिर है कि इस युद्ध अभ्यास के जरिए खाड़ी देशों के साथ भारत के सामरिक सहयोग को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही दुर्गम इलाकों में आतंकवाद से निपटने पर फोकस रहेगा.
विरोधी अभियान पर केंद्रित युद्धाभ्यास : सऊदी अरब की सेना के साथ थार के धोरों में होने वाली इस वॉर एक्सरसाइज के जरिए भारतीय सेना बेहतरीन आर्मी एक्टिविटी और तजुर्बे को साझा करेंगी, ताकि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत आतंकवाद विरोधी अभियानों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके. इस अभ्यास के दौरान सऊदी अरब और भारत की सेना के प्रतिभागी ज्वाइंट एक्सरसाइज, प्लानिंग और उसके इंप्लीमेंट पर काम करेंगे. अभ्यास के दौरान फील्ड कमांडर और सैनिक एक दूसरे से बातचीत के जरिए तालमेल को बेहतर करने की कोशिश करेंगे, ताकि संयुक्त मिशन में शामिल होकर दोनों देश की सेना आतंकवाद के खात्मे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके.