मसूरी:अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने एमआरएफ सेंटर और बायोमीथेन प्लांट का निरीक्षण किया है. इसी बीच कूड़े का अंबार देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही ठेकेदार को तलब किया.
मसूरी नगर पालिका द्वारा एक करोड़ की लागत से एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट) और बायोमीथेन प्लांट का निर्माण कराया गया है, जिसमें गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण किया जाना है,लेकिन पिछले कई दिनों से बायोमीथेन प्लांट पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में एमआरएफ सेंटर के निचले वाले हिस्से में गीले कूड़े का अंबार लग गया है, जिससे गंदगी और बदबू से लोगों का बुरा हाल है. एमआरएफ सेंटर के पास आईडीएच बिल्डिंग में करीब 40 परिवार निवास करते हैं, जिनका अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.