बीकानेर. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे और इस दौरान अपने आवास पर उन्होंने जनसुनवाई की. इस दौरान ईटीवी भारत ने सुमित गोदारा से खास बातचीत की. प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय कार्यकाल के अंतिम महीने में शुरू की गई अन्नपूर्णा राशन किट योजना के 6 महीने से बंद होने और फिर से शुरू करने के सवाल पर सुमित गोदारा ने कहा कि वह योजना कैसी थी यह सब को पता है. किस तरह के मिर्च मसाले और खाद्य सामग्री उस किट में दी जा रही थी, यह सब के सामने है.
नहीं शुरू होगी योजना : इस दौरान अन्नपूर्णा राशन किट योजना के फिर से शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर समीक्षा की जाएगी और हमारा उद्देश्य पात्र लोगों तक सरकार की योजना पहुंचने का है और योजना केवल चुनाव तक सीमित नहीं हो बल्कि आम जनता को उसका हमेशा लाभ मिले. इस दौरान सुमित गोदारा ने साफ संकेत दिया कि इस योजना को शुरू करने को लेकर सरकार की कोई मंशा नहीं है. मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि हमारी पार्टी ने जिन बातों को विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में रखा, उन बातों को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में सरकार पूरा कर रही है. चाहे वह फिर ₹450 में सिलेंडर देने की योजना हो या प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, गेंहू का बोनस, पेट्रोल डीजल में कीमत कम करने जैसे काम किए हैं. गोदारा ने कहा कि अभी तो केवल 6 महीने हुए हैं. साढ़े चार साल का कार्यकाल बाकी है. जो वादे जनता से किए हैं वह सारे पूरे होंगे.
पात्र को मिले योजनाओं का लाभ :खाद्यान्न योजना में पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, इसको लेकर हमारी सरकार प्रयास करते हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ईकेवाईसी का कार्य किया जा रहा है जिसकी अंतिम तारीख 15 अगस्त है. अभी तक 82 फीसदी ईकेवाईसी का काम पूरा हो चुका है.