रामनगर: अल्मोड़ा के मरचूला में कूपी बैंड के पास हुए बस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 27 घायलों का प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के अस्पतालों में उपचार चल रहा है. यह बस का सफर कई लोगों का आखिरी सफर साबित हुआ तो कई लोगों को गहरे जख्म दे गया. रामनगर के अस्पताल में भी कई घायलों का इलाज चल रहा है. आज सुबह जब कुछ घायल होश में आए तो उन्होंने खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. जिनसे ईटीवी भारत ने बातचीत कर हादसे के मंजर के बारे में जाना. घायलों का कहना है कि वो इस हादसे को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे.
ईटीवी भारत पर घायलों ने बयां किया मंजर:रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उपचाराधीन घायलों ने ईटीवी भारत पर हादसे की कहानी बयां की. घायलों ने बताया कि जब बस खाई में गिरी तो स्पीड तेज थी. उसके साथ ही बस ओवरलोड थी. उन्होंने बताया कि अचानक से बस में तेजी के साथ एक आवाज आई. ऐसा लगा कि कुछ टूट गया. इसके बाद बस तेजी के साथ सीधे खाई में जा गिरी.
बस से छिटक कर दूर जा गिरे गिरीश चंद्र कुकरेती:हादसे में गंभीर रूप से घायल गिरीश चंद्र कुकरेती ने बताया कि हादसा बहुत डरावना था. बस में तेज आवाज आई और खाई में गिरी. उन्होंने बताया कि वो बस से छिटक कर काफी दूर जाकर गिर गए थे. जबकि, बस उनके आगे से नीचे गिर गई. कुछ देर बाद शव ही शव बिखरे नजर आए. कई लोग मौके पर ही खत्म हो गए थे.