दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DC VS SRH MATCH: दिल्ली में मैच शुरू होने से पहले दर्शकों में दिखा उत्साह - DC VS SRH IPL 2024 LIVE MATCH - DC VS SRH IPL 2024 LIVE MATCH

आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत दिल्ली की और पैट कमिंस हैदराबाद की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 8:14 PM IST

दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला हो रहा है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं, इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डीसी का यह होम ग्राउंड है. सबसे ज्यादा रिषभ पंत को देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आए.

आईपीएल मुकाबले से पहले ईटीवी भारत ने स्टेडियम के बाहर घूम रहे लोगों से बातचीत की. दिल्ली को सपोर्ट करने आए मृत्युंजय ने बताया कि आज मैच को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स जीतने वाली है. ऋषभ पंत इस मैच में 50 बनाएंगे. वहीं, दिल्ली के जामिया नगर से मैच देखने पहुंचे अहमद ने बताया कि दोनों ही टीम काफी मजबूत है. लेकिन हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है. हालांकि दिल्ली का यह होम ग्राउंड है, इसलिए दिल्ली की टीम इस मैच को जीतेगी.

वहीं, ओडिशा के रहने वाले सत्यनारायण बताया कि वह पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहे हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स को स्पोर्ट करने के लिए आए हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि आज दिल्ली की टीम शानदार जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा एक प्रशंसक ऐसे थे जो उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल्ली मैच देखने आए हैं, उनका कहना है कि वह दिल्ली और हैदराबाद का मैच देखना तो आए लेकिन स्पोर्टर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हैं, क्योंकि उनका फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली है.

बता दें, आईपीएल 2024 में दिल्ली 3 जीत की मदद से 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. हैदराबाद 4 जीत के 8 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक मैच का नतीजा सुपर ओवर में भी निकला है, जो दिल्ली के पक्ष में गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details