मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक्साइज विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन देसी शराब चलाकर तीन दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठी को नष्ट किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब निर्माता और कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
ताबातोड़ छापेमारी कर रहा विभाग: दरअसल, एक्साइज विभाग इन दिनों ऑपरेशन देसी शराब चलाकर ताबातोड़ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सूकठिया गांव में एक्साइज पुलिस ने तकरीबन 18 हजार किलो जावा महुआ को बरामद किया. इसके अलावा 1143 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया. वहीं, इस बड़ी कार्रवाई को करते हुए एक्साइज पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक शराब भठ्ठी को नष्ट किया.
शराब धंधेबाज भाग निकले: इस संबंध में एक्साईज सुपरीटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सुकठिया गांव में ड्रोन कैमरे के सहारे पता चला कि आहार पाईन के बीचो-बीच मिनी शराब फैक्ट्री जैसा स्वरूप देकर देसी शराब बनाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने जगह को चिन्हित कर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब धंधेबाज भाग निकले. हालांकि इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, भारी पैमाने पर जावा महुआ और देसी शराब आदि को जब्त किया है और अन्य शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट करते हुए जला दिया.