बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आहार पाईन में बन रही थी देसी शराब, छापेमारी में 36 से अधिक शराब भठ्ठी नष्ट - Excise Police

Excise Police Raid In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में एक्साइज पुलिस ने छापेमारी कर तीन दर्जन से अधिक शराब भठ्ठी को नष्ट किया है. पुलिस ने बताया कि ड्रोन कैमरे के जरिए उन्हें जानकारी मिली थी कि आहार पाईन के बीचो-बीच मिनी शराब फैक्ट्री जैसे स्वरूप में देसी शराब बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1143 लीटर देसी शराब को जब्त किया है.

Excise Police Raid In Masaurhi
एक्साईज पुलिस ने ड्रोन से चिन्हित कर की छापेमारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 11:01 AM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक्साइज विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन देसी शराब चलाकर तीन दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठी को नष्ट किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब निर्माता और कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

ताबातोड़ छापेमारी कर रहा विभाग: दरअसल, एक्साइज विभाग इन दिनों ऑपरेशन देसी शराब चलाकर ताबातोड़ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सूकठिया गांव में एक्साइज पुलिस ने तकरीबन 18 हजार किलो जावा महुआ को बरामद किया. इसके अलावा 1143 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया. वहीं, इस बड़ी कार्रवाई को करते हुए एक्साइज पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक शराब भठ्ठी को नष्ट किया.

शराब धंधेबाज भाग निकले: इस संबंध में एक्साईज सुपरीटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सुकठिया गांव में ड्रोन कैमरे के सहारे पता चला कि आहार पाईन के बीचो-बीच मिनी शराब फैक्ट्री जैसा स्वरूप देकर देसी शराब बनाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने जगह को चिन्हित कर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब धंधेबाज भाग निकले. हालांकि इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, भारी पैमाने पर जावा महुआ और देसी शराब आदि को जब्त किया है और अन्य शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट करते हुए जला दिया.

41 शराब जोन को चिन्हित किया:उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे के सहारे मसौढ़ी के मोरहर नदी, दरधा नदी के किनारे पर बसे हुए सभी मुसहरी के लोग अब नदी के बीच में जाकर और आहार पाईन के बीच में शराब भठ्ठी बनाकर देसी शराब चला रहे हैं. पूरे मसौढी अनुमंडल में 41 शराब जोन को चिन्हित किया गया है. जहां पर लगातार छापेमारी करते हुए ताबड़तोड़ ऑपरेशन शराब चलाकर उन शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक फिलहाल 2500 लोगों को इस पूरे शराब मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी.

"गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली थी कि मसौढ़ी के सुकठिया गांव में आहार पाईन में मिनी शराब फैक्ट्री भठ्ठी चल रही हैं. ड्रोन कैमरे की मदद से पहले उसकी तहकीकात की गई. बाद में छापेमारी करते हुए रंगे हाथ शराब बनाते हुए भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया है. छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब को बरामद किया गया है." - संजय कुमार चौधरी, एक्साईज सुपरीटेंडेंट

इसे भी पढ़े- भीम बांध जंगल में पुलिस ने नष्ट की शराब की 6 भट्ठी, 3 कारोबारी गिरफ्तार - Liquor businessman arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details